राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाईयों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान द्वारा भरवाये गए संकल्प पत्र
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाईयों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत संकल्प पत्र भरवाये गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ.प्रमोद कुमार ने सभी बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक होने एवं अपने परिवार जनों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने एक मत के महत्व के बारे में चर्चा की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.महीप कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य एवं अधिकार है।इस अवसर पर छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया गया एवं 394 संकल्प पत्र भरे गए। आज इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो.राधाकांत पांडेय,डॉ.वैशाली शुक्ला,श्रीमती अंजलि मिश्रा एवं डॉ.तुहार मुखर्जी के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।