दुद्धी में इंटरमीडिएट में बेटियों का रहा दबदबा ,बेटों ने भी नाम किया रोशन
दुद्धी| माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश का परिणाम घोषित होते ही दुद्धी राजकीय इंटर कालेज की छात्राएं अपना परिणाम देख ख़ुशी से उछल पड़ी वहीं राजकीय इंटर कालेज दुद्धी में अध्यनरत छात्रों ने भी विद्यालय में सर्वाधिक अंक पाकर फुले नहीं समाए,लेकिन एक बार फिर इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेटियों का दबदबा कायम रहा |
राजकीय बालिका इंटर कालेज में अध्यनरत अनिशा राज ने मैथमेटिक्स विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट में 91.4% अंक पाकर विद्यालय टॉप किया वहीँ मुस्कान ने मैथमेटिक्स विज्ञान वर्ग से 90.6 % अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही |वहीं रेहाना खातून ने इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में 88% अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही |कल्पना विकास इंटरमीडिएट कालेज की छात्रा वर्तिका ने बायोलॉजी विज्ञान वर्ग से 85.5 % अंक पाकर विद्यालय टॉप किया | वहीं राजकीय इंटर कालेज दुद्धी में अध्यनरत छात्र प्रियांशु ने इंटरमीडिएट मैथमेटिक्स विज्ञान वर्ग में 89.2 % अंक लाकर विद्यालय टॉप किया वहीं नीतीश कुमार ने हाईस्कूल में 91.83 % अंक लेकर विद्यालय टॉप किया|