रिशु केसरी,मंदीप यादव विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त कर ओबरा का नाम किया रोशन

0
Oplus_131072

रिशु केसरी,मंदीप यादव विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त कर ओबरा का नाम किया रोशन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।डीएवी विद्युत इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा सोनभद्र के इंटर परीक्षा फल में 89.6% अंक पाकर रिशु केसरी ने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं दिलनवाज शेख और आयुष मिश्रा ने 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

दीपक जायसवाल 86.2 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे जबकि आकांक्षा कुमारी 83.2 पाकर चौथे स्थान पर रही।इसी तरह हाई स्कूल में मंदीप यादव 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया तो उदित नारायण जोशी 88.16% % अंक प्राप्त कर दूसरा,विनय कुमार 83.5% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान,अशोक यादव 78.16% अंक पाकर चौथा,शीतल सिंह 77.83% अंक पाकर पांचवां और सुहाना 77% अंक पाकर छठे स्थान पर रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरिकेश यादव ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।उन्होंने छात्र/छात्राओं से कहा कि मनमाफिक परीक्षा फल न आने पर निराश नहीं होना है बल्कि पुर्व में हुई गल्तियों को सुधार कर पूरे जोश के साथ भविष्य की ओर अग्रसर होना है।जिससे सफलता आपके कदम चूमे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here