बैंकों में रुटीन चेकअप करते पुलिस प्रशासन
– बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की कार्यप्रणाली रही सुस्त
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
मिर्जापुर/पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कटरा कोतवाली जनपद मिर्जापुर क्षेत्र के अंतर्गत बाजीराव कटरा क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ़ बरोदा में पुलिस प्रशासन का रुटीन चेकअप में तैनात,हर व्यक्ति जो बैंक के अंदर या बाहर दिख रहे हैं,उनसे पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल करते दिखे।जो कार्य सराहनीयपूर्वक है,और वहीं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सिक्योरिटी गार्ड का कार्य निंदनीय देखने को मिला।
इसी क्रम में बताते चलें कि बैंक के कर्मचारी व अधिकारी समय से पहले आकर अपना कार्य कर रहे हैं और वहीं बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सिक्योरिटी गार्ड साहब अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आने के बाद कछुआ के भांति देर से आ रहे हैं और पूछने पर टिप्पणी भी कर रहे हैं,और यही कारण है कि बैंकों में आए दिन लूटकांड होते है,अगर प्रशासन इस बात को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही नहीं किया तो कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना।