पटाखे के चिंगारी से रजाई दुकान में लगी आग सब सामान जलकर हुआ खाक

0

पटाखे के चिंगारी से रजाई दुकान में लगी आग सब सामान जलकर हुआ खाक

लोगों ने पटाखा जलाने वालों को पकड़ कर बैठाया

विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैयाडीह में जामा मस्जिद के पास नबीनगर झारखंड निवासी जुम्मन पुत्र अली हुसैन अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए रुई से गद्दे बनाने की एक दुकान चलता था। बीती रात लगभग दस बजे रघुवर लॉज में कोन थाना क्षेत्र के लव्कवाखाडी ग्राम पंचायत से आई बारात में रवाईस छोड़ा जा रहा था की अचानक उक्त रवाइस के चिंगारी से गद्दे के दुकान में आग लग गई। आग इस कदर लगी कि देखते ही देखते दुकान में लगभग एक लाख रुपए का रूई व रजाई गद्दा जलकर राख हो गया।

मामले का 60 हजार रुपए में हुआ समझौता

इसी बीच स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करने के उपरांत बारात में रवाईस छोड़ रहे लोगों को पकड़ा, तत्पश्चात दोनो के आपसी सुलह समझौता के तहत रजाई गद्दे के दुकानदार जुम्मन पुत्र अली हुसैन को रवाईस छोड़ने वालों के द्वारा 60 हजार दिये जाने के बाद सुलह समझौता हुआ तब जाकर मामला शांत हुआ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here