रामनवमी को लेकर भगवान राम व वीर बजरंगबली की पंडाल में रखी गई प्रतिमा

0

विंढमगंज सोनभद्र जय भवानी क्लब के तत्वाधान में नवरात्रि पर्व पर बीती रात्री को भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में मनमोहक टेंट में पूर्व की भांति भगवान श्री राम और हनुमान जी की मूर्ति रख कर पंडित आनंद कुमार द्विवेदी के द्वारा पूजा अर्चन करने के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिया गया कपाट खुलते ही अयोध्या में विराजे प्रभु श्री राम की मनमोहक छटा देखकर मौजूद श्रद्धालुओं के बीच जय श्री राम जय श्री राम के नारे का जय घोष होने लगा। पूर्व अध्यक्ष डीसी मद्धेशिया ने कहा कि युवाओं की टोली को एकजुट करके जय भवानी क्लब का गठन किया गया है युवाओं के द्वारा हर वर्ष नवरात्रि के पावन पर्व पर एक से बढ़कर एक भगवान श्री राम व वीर बजरंगबली की मूर्ति का अनुपम छटा देखने को मिल रहा है।

अध्यक्ष शुभम साहू ने बताया कि क्लब के नौजवान युवाओं के द्वारा नवरात्रि पर्व पर निकलने वाले जुलूस को और भव्य रूप देने के उद्देश्य से काम कर रही है बीती रात पूजा के पश्चात दर्शनार्थियों के लिए कपाट को खोल दिया गया है तथा रात्रि से ही प्रसाद का वितरण किया जा रहा है क्षेत्र से आने वाली महिलाओं के द्वारा संध्या आरती, भजन कीर्तन भी हो रहा है। भगवान श्री राम व हनुमान जी की मूर्ति को नवमी तिथि को नगर के हलवाई चौक, सुभाष तिराहा, मां काली मंदिर रोड, सब्जी मंडी रोड, साहू चौक, रामलीला ग्राउंड घुमाया जाएगा तथा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जय भवानी क्लब के युवा टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अनमोल केसरी ,आदित्य गुप्ता, शिवम चंद्रवंशी ,अनुराग गुप्ता ,राजाराम गुप्ता ,आशीष कश्यप ,निखिल वर्मा ,कृष कमलापुरी ,बिट्टू जायसवाल ,आकाश जायसवाल, यश केसरी ,विशाल पासवान शिवम गुप्ता ,मनोज गुप्ता ,प्रियांशु गुप्ता ,अश्वनी कुमार ,दीपक कश्यप ,सहित कई नौजवानों की टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहेंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here