उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन

0
oplus_0

उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन

विढमगंज सोनभद्र सतत वाहिनी नदी के तट पर निर्मित सन क्लब सोसायटी के द्वारा निर्मित विशाल सुर्य मंदिर पर छठी व्रत की माताओं के लिए क्लब के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है शाम डूबते सूर्य को अर्घ देकर पूरी रात मंदिर के ठीक सामने जगराता कीया तथा सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। जिसके बाद उपवास रखने वाले व्रतियों ने छठ मैया का प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोड़ा। ऐसी मान्यता है कि छठ पूजा करने का उद्देश्य जीवन में सूर्यदेव की कृपा और छठ मैया का प्रेम-आशीष पाना है। सूर्य की कृपा से आयु और आरोग्य की प्राप्ति होती है तो वहीं छठ मैया के आशीष से इंसान को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है । इस दौरान सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता सहित प्रभात कुमार ,अमित कुमार केसरी, आशीष जायसवाल ,विक्की मद्धेशिया , संजय गुप्ता, विजय गुप्ता सहित कई लोग व्यवस्था को व्यवस्थित करने में लगे हुए हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here