सी पी एम एफ बटालियन के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक ने एरिया डोमिनेशन किया।
विंढमगंज सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड राज्य सटे क्रिटिकल नक्सली इलाका व वलनरेबल मतदान केंद्रों पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व नवरात्रि पर्व और ईद के मध्येनजर शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर आज थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी के नेतृत्व में सीपीएमएफ बल कंपनी के एस आइ राजेश कुमार यादव के साथ थाना क्षेत्र के झारखंड बॉर्डर के क्रिटिकल नक्सली क्षेत्र मूडिसेमर,मेदनीखाण, धुमा, सुखडा, बरखोरहाा व बलनरेबल केंद्र हरपुर मतदान केद्र में एरिया डोमिनेशन किया गया साथ साथ कस्बे के हलवाई चौक, सुभाष तिराहा, मूडिसेमर, मां काली मंदिर मोड, कोन मोड के ग्रामीण जनता को आने वाले पर्व चैत्र नवरात्र व ईद पर शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारा व सदभाव के साथ मनाने की बात कही तथा आगामी चुनाव में निर्भय व निश्चिंत होकर मतदान करने की बात कही। पुलिस आपकी सुरक्षा मे सदैव तैयार रहेगी ।