9 महीने इंतजार के बाद वैष्णो मंदिर पुल बनकर तैयार

0

9 महीने इंतजार के बाद वैष्णो मंदिर पुल बनकर तैयार

– यातायात चालू व्यवसायियों सहित रहवासियों में खुशी की लहर

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
डाला/सोनभद्र।वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग पर स्थित बग्घानाला वैष्णो मंदिर के बीच बनकर तैयार हुए रेलवे ओवरब्रिज का मंगलवार को श्रमिकों ने पूजा-पाठ कर शुभारंभ कर दिया। इस पुल से भारी वाहनों का आवागमन होने से यात्रियों समेत तमाम लोगों को सुविधा मिल जाएगी। यातायात शुरू होने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे डिप्टी चीफ इंजीनियर शशि कुमार यादव ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बता दें कि नौ माह तेरह दिन पूर्व चोपन गढ़वा व चोपन सिंगरौली रेलवे लाइन पर पुल संख्या 382 आर ओबी पुल में दरार आ जाने के कारण 19 जून से इस मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया था।

उसके बाद शक्तिनगर,मध्यप्रदेश,झारखंड,बिहार की ओर जाने वाले यात्री वाहन समेत भारी वाहन गजराज नगर से घूमकर खनन क्षेत्र की सड़क से होते हुए मुख्य मार्ग पहुंचते थे।इसी तरह वाराणसी की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को डाला- ओबरा संपर्क मार्ग से घूमकर जाना पड़ता था। परिवर्तित मार्ग में वाहन खराब होने के बाद घंटों जाम लग जाता था।अब लोगों के आवागमन की समस्या से निजात मिल गया।गढ्डों में तब्दील हुआ।परिवर्तित मार्ग ओवर ब्रिज से बड़े वाहनों का आवागमन बंद होने के बाद कम क्षमता वाले परिवर्तन मार्ग की स्थिति खस्ता हाल हो गई है गजराज नगर से लेकर डाला लाल बत्ती चौराहा तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने ज़िम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here