दुष्कर्म करने की नियत से घर मे घुसकर जोर जबरजस्ती कर कपड़े फाड़ने में हल्की धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
एफआईआर की कॉपी लेने गई पीड़िता द्वारा तहरीर बदले जाने का आरोप लगाते हो भड़के हल्का दरोगा
पीड़िता ने हल्का दरोगा पर धमकी देने का लगाया आरोप
दुद्धी/सोनभद्र |गत दिनों घर में अकेली युवती के साथ गलत करने के नियत से घर में घुसे युवक के खिलाफ दिए गए प्रार्थना पत्र में हेरा फेरी कर मामले को हल्का करने आरोप पीड़िता ने लगाया है ,आरोप है कि वास्तविक तहरीर बदल कर मनमाना तहरीर लिख ली गयी|
पीड़िता ने बताया कि आज 2 अप्रैल को जब थाने में जाकर अपने प्रकरण के बाबत एफआईआर की कॉपी मांगी तो मामले की जानकारी हुई , एफआईआर की कॉपी में सारे प्रकरण को दरोगा के द्वारा बदल दिया गया ,इस संबंध में पीड़िता ने जब दरोगा से बात की तो दरोगा ने कहा कि तुम्हें जो करना है कर लो जो होना था हो चुका है , इलेक्शन चल रहा है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता ,पीड़िता ने आरोप लगाया कि दरोगा ने आरोपी से मोटी रकम ले लिया है अब आरोपी व उसके परिवार के द्वारा हम पीड़िता को खुलेआम डराया धमकाया जा रहा है जिससे पीड़िता व पीड़िता का परिवार उक्त आरोपियों के द्वारा प्रतिदिन कोई ना कोई खौफ मन में पैदा किया जा रहा है, कभी गुलेल से पत्थर चलाया जा रहा है तो कभी कुल्हाड़ी लाठी डंडा राड लेकर रात्रि में घूमते रहते है जिससे पीड़िता डर गई है | पीड़िता ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि यदि अगर उसकी व उसके परिवार के किसी सदस्य की कोई भी जनहानि होती है तो इसका जिम्मेदार क्षेत्र का दरोगा तेज बहादुर राय और विरोधी हरिदास त्रिपुरारी सहित अन्य लोग होंगे| पीड़िता का आरोप है कि जब 27 तारिख की सुबह पीड़िता थाना में तहरीर देने गई तो तहरीर नहीं ली गई तब जाकर उसने पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी को प्रार्थना पत्र दे अपनी आप बीती सुनाई तब रात्रि में हल्का दरोगा घर पर पहुंचे और बयान लेने के नाम पर पीड़िता से हस्ताक्षर करवाया |
सीओ को दिए प्रार्थना पत्र से मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर हल्का दरोगा ने बदल दिए|
26 मार्च दिन मंगलवार को एक गांव की 19 वर्षीय युवती से गांव के ही एक 38 वर्षीय हरिदास नामक व्यक्ति के द्वारा घर में घुसकर उसके साथ रेप करने के नियत से कपड़ा फाड़ गया जिससे किसी तरह पीड़िता ने बचकर चीख पुकार लगाई तो आसपास के लोग व पीड़िता की मां घर पहुंची तो देखा कि उक्त युवक घर से भागने लगा और सीढ़ियों से लगकर गिर पड़ा जिससे उसके पैर में चोट आई सभी ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की एवं पीड़िता के द्वारा दुद्धी कोतवाली के सरकारी नंबर पर फोन कर सूचना दी गई थोड़ी देर बाद दुद्धी कोतवाली के हल्का दरोगा पीड़िता के घर पर पहुंचे जहां आरोपी को घायल देख 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में इलाज हेतु भेजा और पीड़िता से कहा गया कि सुबह आकर दुद्धी थाने में प्रार्थना पत्र दीजिए कार्यवाही होगी ,लेकिन घटनास्थल पर पहुंचे हल्का दरोगा तेज बहादुर राय जो दुद्धी कोतवाली में लगभग ढाई साल से तैनात है। उनके द्वारा उच्चअधिकारियों को गुमराह करते हुए कहा गया कि गलत आरोप लगाया जा रहा है और आरोपी के भतीजे त्रिपुरारी के तहरीर पर मामले को पलटने के लिए उसी रात्रि में ही पीड़िता व माता-पिता फर्जी मुकदमा लिख दिया|