शिशु विद्या मन्दिर संस्कारपरक शिक्षा का प्रमुख केन्द्र – नन्दलाल भाजपा जिलाध्यक्ष —
महावीर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर का वार्षिक उत्सव धूम धाम से मना —
मुस्लिम छात्र सना प्रवीन द्वारा सर्वाधिक अंक 93.83 प्रतिशत लाने पर सम्मानित किया गया — —
जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी सोनभद्र — दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुद्धी में वार्षिक समारोह मैं पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल ने विद्यालय के जनक स्वर्गीय डॉक्टर राज किशोर सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि संस्कारपरक शिक्षा का प्रमुख केंद्र सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर हैं | हमारी संस्कृति, धर्म एवं परंपरा आधारित है जिसके प्रमाण गुरुकुल परंपरा से मिलते हैं |
संस्कारपरक शिक्षा ही मानवीय मूल्यों का संरक्षण करता है | ऐसे विद्यालय में अपने बच्चों का प्रवेश कराए जाने का अभिभावकों से आह्वाहन किया | साथ ही सहज आत्मीय अंदाज में सर्वाधिक अच्छा व्यवहार एवं शिक्षण प्रक्रिया में बेहतर योगदान को लेकर राजू आचार्य कों नगद राशि से सम्मानित किया गया | मुख्य वक्ता भाऊ राoदेo शिक्षा समिति जिला मंत्री मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि पाश्चात्य अंग्रेजी शिक्षा के कारण आज हमारे कुटुंब परिवार टूट रहे हैं और पाश्चात्य संस्कृति परक शिक्षा की देन हैं की बड़े-बड़े घर परिवार के बुजुर्ग लोग वृद्धा अनाथ आश्रम में देखे जा रहे हैं | प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए सनातन परंपरा को अक्षुण्य बनाए रखने का आग्रह किया | वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष जायसवाल विद्यालय परिवार के मुख्य संरक्षक नें कहाँ की हम अपनी सभ्यता एवं संस्कृति परक शिक्षण संस्थान के क्रिया कलापों एवं शिक्षण प्रक्रिया का प्रमोशन जनजागरण कर परंपरागत शिक्षा का संस्कृति संरक्षण में अतुलनीय योगदान दे सकतें हैं |
महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल अग्रहरि ने आगंतुक अतिथियों सहित अभिभावकगणों का आभार व्यक्त किया | विद्यालय का दुर्घटना वाहन के वक्त जान जोखिम में डालकर रक्षा करने वाली बहन अमीषा पटेल को वीरता पुरस्कार मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रदान कराया गया | सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंगारंग प्रस्तुति के बीच शिशु वाटिका वर्ग में सर्वाधिक अंक पाने वालीं मुस्लिम छात्र सना प्रवीन कों 93.83 प्रतिशत अंक पाने पर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया गया | जबकि शिशु वर्ग में सर्वोच्च अंक 87.65 प्रतिशत पाने वाले रौनक कुमार को सम्मानित स्मृति चिन्ह मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित मुख्य अतिथि द्वारा किया गया | ऐतिहासिक सर्वाधिक उपस्थित 213 दिन में 213 दिन पर होनहार साक्षी यादव कों प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया | विद्यालय में सर्वाधिक बच्चों का नामांकन करने वाली बहन काजल गुप्ता को वस्त्र भेंट कर कोषाध्यक्ष बालकृष्ण जायसवाल द्वारा सम्मानित किया गया | सम्मान के इस मौके पर अशोक श्रीवास्तव निर्मला श्रीवास्तव सहित उपस्थित माता-पिता का पुरस्कृत छात्रों ने आरती उतरकर भावुकपलों के बीच तिलक लगाकर स्वागत किया | मंचासीन मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं आगंतुक अतिथियों का तिलक एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया | सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरातन छात्रा श्रेया सिंह के अतुलनीय सहयोग कों लेकर सम्मानित किया गया | मंचासीन बतौर विशिष्ट अतिथि त्रिपुरारी बरनवाल भारतीय स्टेट बैंक शाखा दुद्धी के प्रबंधक , डॉ ओंकार नाथ सिंह भाऊ राoदेo जिला शिक्षा समिति उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष बालकृष्ण जायसवाल, उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार चौरसिया, भाजपा लोकसभा सोनभद्र मीडिया सहसंयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, विद्यालय के सदस्य राकेश कुमार श्रीवास्तव विष्णु कांत तिवारी सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं अभिभावक गण, आचार्य, आचार्या, एवं सैकड़ो विद्यालय के भैया बहन उपस्थित रहे l कार्यक्रम का शानदार आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी द्वारा किया गया | जबकि संचालन राजू आचार्य द्वारा किया गया | कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या की अधिठास्त्री देवी मां सरस्वती व भारत माता के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया l