रामानंद सागर के बेटे नए नजरिए से बनाएंगे ‘रामायण’, नए ‘राम’ की तलाश जारी, प्रेम सागर ने बताई क्या है चुनौती?

0
रामानंद सागर के बेटे नए नजरिए से बनाएंगे ‘रामायण’, नए ‘राम’ की तलाश जारी, प्रेम सागर ने बताई क्या है चुनौती?

मुंबई. रामानंद सागर की ‘रामायण’ आज भी एक कल्ट शो बना हुआ है. आज की जनरेशन भी इस सिंपल कथा को खुशी-खुशी देखती है. अब, उनके बेटे प्रेम सागर का टारगेट इस महाकाव्य को अपने अंदाज में फिर से दिखाने का विचार है. वह एक नई ‘रामायण’ बनाना चाहते हैं. उनका लक्ष्य इस एपिक कहानी में एक नया नजरिया जोड़ना है. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रेम सागर ने ‘रामायण’ के नए स्वरूप के बारे में बात की है. प्रोजेक्ट की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया और यह भी खुलासा किया कि उन्हें अभी तक आदर्श राम नहीं मिला है.

प्रेम सागर ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में रामानंद सागर द्वारा बनाई गई ‘रामायण’ के बाद नए शो को बनाने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी चुनौती होने वाली है क्योंकि लोग इसकी तुलना जरूर करेंगे.” हालांकि, प्रेम सागर ने बताया कि वे जो रामायण बना रहे हैं वह उनके पिता द्वारा बनाई गई नहीं है.

जो कैकेयी बनीं थी राम के वनवास की वजह, उसे शिल्पा सकलानी ने बताया ‘सिंबल’, बोलीं- ‘रामायण की सबसे बड़ी सीख…’

प्रेम सागर ने कहा कि वो ‘रामायण’ कभी नहीं बनाई जा सकती और इस शो को बदलना नासमझी होगी. इसके बजाय, वे अन्य विकल्प तलाश रहे हैं, जैसे कि ‘महाकाव्य कथा’, जिसे सीता, हनुमान या रामायण के सबसे सच्चे भक्त काकभुशुण्डि के नजरिए से बताया जा सकता है. इस बारे में उन्होंने कहा कि, उदाहरण के लिए, जब कहानी में रावण की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी बहन सुर्पनखा तांडव में नृत्य करती और हंसती हुई यह सोचती है कि उसके भाई की मृत्यु हो गई है.

रावण ने किया था शूर्पणखा के पति की हत्या

प्रेम सागर ने बताया कि दर्शक भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि बहुत कम लोग जानते हैं कि रावण ने शूर्पणखा के पति को मार डाला था. तो, यह उनके लिए एक रहस्योद्घाटन होगा. रामायण में सभी नवरस हैं. इसके अलावा उन्होंने राम, लक्ष्मण जैसे अन्य किरदार कौन निभाएगा? इसके बारे में भी उन्होंने बात की.

नए राम की दिन-रात हो रही तलाश

प्रेम सागर ने कहा, “हमारी टीम राम का किरदार निभाने वाले सही एक्टर की दिन-रात खोज कर रही है. जैसे ही हमें कोई मिलेगा हम इसकी अनाउंसमेंट करेंगे. यह भूसे के ढेर में सुई ढूंढने जैसा है. मैं एक नए राम के लिए तैयार हूं. मैं किसी ऐसे व्यक्ति के लिए तैयार हूं जिसने कभी राम की भूमिका नहीं निभाई है. लेकिन मेरे मन में जो राम है, उसकी झलक दिखनी चाहिए.” इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह एपिसोडिक डायरेक्ट होंगे.

Tags: Ramayana, Tv show

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here