नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के इस सीजन शनिवार को 2 मुकाबले खेले गए. पहले मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की, तो वहीं, दूसरे में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराईजर्स हैदराबाद को रोमांचक मैच में हराया. आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला आज 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. केएल राहुल के हाथों में लखनऊ की कप्तानी होगी तो वहीं, संजू सैमसन रॉयल्स की कमान संभालेंगे. यह मुकाबला राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला मुकाबला रविवार के दिन का पहला मैच होगा. मैच शाम 4 बजे से शुरू होगा. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आज तक एक बार ही आईपीएल चैंपियन बन सकी है. उन्होंने पहले सीजन ही ट्रॉफी अपने नाम की थी. लखनऊ सुपरजायंट्स को आईपीएल में आए 2 साल हो गए हैं. लेकिन 2 साल में उन्होंने कुछ खास खेल नहीं दिखाया है. टी20 विश्व कप के दावेदार माने जा रहे यशस्वी जायसवाल पर सभी की नजरें होंगी.
तो क्या सचिन की वजह से टीम इंडिया के कप्तान बने थे महेंद्र सिंह धोनी? तेंदुलकर बोले- मैंने ही BCCI से…
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, अवेश खान (एलएसजी से ट्रेडेड), यशस्वी जयसवाल, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, शिम्रोन हेटमायर, डोनोवन फरेरा, रोवमेन पॉवेल, शुभमन दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोल्हेर कैडमोरे, आबिद मुश्ताक
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर , अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, शिवम मावी, एम सिद्दार्थ, डेविड विली, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी और अरशद खान
.
Tags: IPL 2024, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals, Sanju Samson
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 06:56 IST