संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का गला दबाकर हुई हत्या

0

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का गला दबाकर हुई हत्या

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

रावर्टसगंज/सोनभद्र।कचहरी के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में 28 बर्षीय महिला का मिला शव

– मुकदमे के सिलसिले मे आई थी रॉबर्ट्सगंज

– गला दबाकर रात मे महिला कि हत्या कि गयी है महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

– हत्या कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा

– जांच पड़ताल में जुट गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला ममता श्रीवास्तव उम्र 28 वर्ष पत्नी राजीव कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम फुलवार पोस्ट महुली थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र जो कि रहने वाली है- मुकदमे के सिलसिले में रावर्ट्सगंज कचहरी आई थी रात्रि में किसी ने गला दबाकर हत्या कर दिया।

– मृतक महिला के ऊपर कई मुकदमे चल रहे है,अभी तक हत्या कि करने का कारण नही पता चला है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here