JSSC PGT Documents Verification Date 2024: Jharkhand Staff Selection Commission द्वारा स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित भर्ती एवं बैकलींग भर्ती) का रिजल्ट जारी करते हुए वाणिज्य, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, हिन्दी एवं गणित विषयों के लिए अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाँच आयोग कार्यालय कालीनगर चाय बागान नामकोम रॉची में दिनांक 13.03.2024 से दिनांक 16.03.2024 तक दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। प्रथम पाली पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराहन् 01:30 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन् 02:30 बजे से अपराहन् 05:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाँच (दस्तावेज सत्यापन) के लिए आयोग के तरफ से अभियर्थिओं का नया सूचि जारी किया गया है जिसका विवरण निचे दिया जा रहा है।
JSSC PGT Final Result 2024: Short Overview
Read Also>>
JSSC PGT Documents Verification Date 2024
दोनों पालियों के अभ्यर्थी जाँच शुरू होने से एक घण्टा पूर्व जाँच स्थल पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थी जाँच हेतु ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूलप्रति, एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थी यांछित प्रमाण पत्रों (ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुसार) की मूल एवं स्य-हस्ताक्षरित छायाप्रति नीचे दिए गए क्रम में जाँच हेतु लेकर आना सुनिश्चित करेंगे-
- हाल में खींचा गया 02 पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो।
- परीक्षा हेतु निर्गत प्रवेश पत्र (मूल प्रति)
- शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र ( सहित)
- मैट्रिक / 10वीं/ प्रमाण पत्र।
- इण्टरमीडिएट /10+2 प्रमाण पत्र।
- स्नातक प्रमाण पत्र।
- स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र।
- बी.एड./बी.ए.एड. / बी.एससी.एड. (जो लागू हो)
- जाति/आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र।
- स्थानीयता प्रमाण पत्र।
- खेलकूद कोटा आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- द्विव्यांगता श्रेणी आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- भूतपूर्व सैनिक होने से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु संलग्न जाँच प्रपत्र को भरकर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
दिनांक-13.03.2024 से दिनांक 16.03.2024 तक निर्धारित प्रमाण पत्रों के जाँच कार्यक्रम में वाणिज्य, अंग्रेजी एवं अर्थशास्त्र विषय के लिए अल्पसूचीबद्ध अनुपस्थित अभ्यर्थी को दिनांक 20.03.2024 को पूर्वाहन् 10:30 बजे से 05:00 बजे अपराहन् तक अपने प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार इतिहास, हिन्दी, संस्कृत एवं गणित विषय के लिए अल्पसूचीबद्ध अनुपस्थित अभ्यर्थी कोदिनांक 21.03.2024 को पूर्वाहन 10:30 बजे से 05:00 बजे अपराहन् तक अपने प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जायेगा। उक्त तिथियों को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को इसके अतिरिक्त कोई अन्य अवसर प्रदान नही किया जायेगा तथा संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता रदद कर दी जायेगी।
How to Download JSSC PGT Final Result 2024
- अभ्यार्थी निचे दी गई लिंक से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
- रिजल्ट विषय अनुसार जारी किया गया है।
- अभियार्थी जिस विषय के लिए परीक्षा दिए है उसका चयन करें।
- अब Download Result में क्लिक करें।
- अब आपके सामने Result PDF में खुल जाएगा।
- अब अपना Roll No से रिजल्ट देख सकते है।
Important Links
FAQ (Most Asked Question)
JSSC PGT Documents Verification Date 2024 ?
31 March 2024 to 16 March 2024
JSSC PGT Documents Verification Venue 2024 ?
Conclusion
आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।