जमीन पर बिजली के तार गिरा पड़ा, विभाग को हादसे का इंतजार
कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत के मधुरी गांव में गोलू उरांव के घर के पास रोड से सटे विधुत का तार गिर गया है शिकायत के बाद भी नहीं हुई मरम्मत। स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि दस दिन पूर्व आंधी तुफान से बिजली का तार खंबा से टूट कर लटक गया है जिससे बड़ी हादसा हो सकता है रोड से एकदम सटा है ।
वहीं सुर्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि इसकी सूचना लाइन मैन को दे दि गयी है। लेकिन दस दिन बीत गए पर कोई नहीं आया । ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली का खंभा से तार गिरने से लोग करंट की चपेट में आ सकते हैं
क्योंकि टूटे बिजली के तार से ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।मौके पर अनिता देवी,पंकज कुमार,सुरज,चंदन, लवकुश आदि मौजूद थे।