JSSC JE Documents Verification List 2024: Jharkhand Staff Selection Commission द्वारा JSSC JE Documents Verification 2024 की तिथि जारी कर दी गई है । JSSC अंतर्गत झारखण्ड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के आधार पर मेधाक्रमानुसार पदवार अल्प सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाँच आयोग कार्यालय, कालीनगर, चाय बागान, नामकोम, राँची में दिनांक-04.03.2024 एवं दिनांक 05.03.2024 को निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार दो पालियों में होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन् 01:30 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन् 02:30 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक होगी। दोनों पालियों के अभ्यर्थी जॉच शुरू होने से एक घण्टा पूर्व जाँच स्थल पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगे।
दिनांक-04.03.2024 एवं दिनांक-05.03.2024 तक निर्धारित प्रमाण पत्रों के जाँच कार्यक्रम में अनुपस्थित अभ्यर्थी को अपने प्रमाण पत्रों के जाँच हेतु दिनांक 14.03.2024 को अंतिम अवसर प्रदान किया जायेगा। उक्त तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को इसके अतिरिक्त कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता रदद कर दी जायेगी।
JSSC JE Documents Verification Date 2024: Short Overview
Article | JSSC JE Documents Verification List 2024 |
Authority | Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) |
Name of Exam | Jharkhand Diploma Level Combined Competitive Exam 2023 |
Advt. No. | 05/2023 |
Total Post | 1569 |
Apply Mode | Online |
Online Apply Date | 25.05.2023 |
Online Closing Date | 24.06.2024 |
Exam Date | 02.09.2023-20.10.2023 |
Documents Verification Date | 04 March-05 March 2024 |
Official Website |
Also Read>>
Important Documents For JSSC JE Documents Verification 2024
- अभ्यर्थी जाँच हेतु ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूलप्रति, एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति।
- हाल में खींचा गया 02 पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो।
- परीक्षा हेतु निर्गत प्रवेश पत्र (मूल प्रति)
- शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र ( सहित)
- मैट्रिक / 10वीं/ अंक पत्र ।
- इण्टरमीडिएट /10+2 अंक पत्र (यदि लागू हो तो)
- जाति/आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र।
- स्थानीयता प्रमाण पत्र।
- खेलकूद कोटा आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- द्विव्यांगता श्रेणी आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- भूतपूर्व सैनिक होने से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- अनुभव एवं अन्य स्वच्छता संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से विद्युत ट्रेड में डिप्लोमा/आई.टी.आई. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्लम्बिंग ट्रेड, यांत्रिक अभियंत्रण में डिप्लोमा / उच्च तकनीकी योग्यता, विद्युत में डिप्लोमा / उच्च तकनीकी योग्यता, सिविल में डिप्लोमा / उच्च तकनीकी योग्यता, कृषि अभियांत्रिकी में डिप्लोमा/ उच्च तकनीकी योग्यता, यांत्रिक / ऑटोमोबाइल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा / उच्च तकनीकी योग्यता एवं खनन अभियांत्रिकी में डिप्लोमा / उच्च तकनीकी योग्यता (जो लागू हो)
- अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु संलग्न जाँच प्रपत्र को भरकर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
आवश्यक नोट:- कनीय अभियंता (यांत्रिक) एवं मोटरयान निरीक्षक के पदों के लिए अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रोंका जाँच कार्यक्रम यथाशीघ्र प्रकाशित किया जायेगा।
How to Download JSSC JE Documents Verification List 2024
- JSSC JE Documents Verification List डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक में जाएँ।
- Documents Verification List (Click Here) में क्लिक करें।
- अब आपके सामने रिजल्ट PDF File में खुल जायेगा।
- अब इस लिस्ट में आप Roll Number से लिस्ट में नाम देख सकते है।
- अब इसे Save/Print कर सकते है।