रोवर्स- रेंजर्स के जनपदीय समागम में ओबरा महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स चैम्पियन के साथ दोनो टीम बनी सोनभद्र जनपद का ओवर आल चैम्पियन

0

रोवर्स- रेंजर्स के जनपदीय समागम में ओबरा महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स चैम्पियन के साथ दोनो टीम बनी सोनभद्र जनपद का ओवर आल चैम्पियन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 27,28 फरवरी को देर शाम तक आयोजित सोनभद्र जनपद के रोवर्स रेंजर्स जनपदीय समागम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के प्राचार्य कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार,रोवर्स प्रभारी डॉ राजेश प्रसाद व रेंजर्स प्रभारी डॉ वैशाली शुक्ला के नेतृत्व में रोवर्स रेंजर्स के प्रतियोगिताओं में ओबरा के रोवर्स ने 85 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं रेंजर्स ने 83 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ओबरा पीजी कालेज की रोवर्स रेंजर्स टीम दोनो टीम कुल 168 अंक पाकर सोनभद्र जनपद का ओवर आल चैम्पियन बना।आर पी जी कालेज धरसड़ा घोरावल के रोवर्स टीम ने 69 अंक पाकर द्वितीय स्थान एवं रेंजर्स टीम ने 57 अंक पाकर तृतीय स्थान रहा ओवर आल चैम्पियन में घोरावल ने कुल 126 अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया,बी आर डी पीजी कॉलेज दुद्धि के रोवर्स टीम नें 50 अंक पाकर तृतीय स्थान एवं रेंजर्स टीम ने 63 अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ओवर आल चैम्पियन में दुद्धि ने कुल 113 अंक पाकर तृतीय स्थान रहा। दो दिनों के जनपदीय समागम में रोवर्स रेंजर्स नाटक,लोक नृत्य,निबंध,क्विज,पोस्टर,झांकी,ध्वज शिष्टाचार,नाईट स्काउटिंग साहित तमाम प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे अतिथियों द्वारा मेडल व प्रशस्ती पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया गया।समापन कार्यक्रम माँ सरस्वती जी के फोटो चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजवल्लित करके छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना,स्वागत गीत व झंडा गीत के साथ किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में रोवर्स रेंजर्स की स्थापना, उद्देश्य व सिद्धांतो पर प्रकाश डाला एवं रोवर्स रेंजर्स के प्रतिभागियों को सदैव आगे बढ़़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में स्वागत भाषण ओबरा महाविद्यालय रोवर्स प्रभारी डॉ राजेश प्रसाद ने एवं धन्यवाद ज्ञापन रेंजर्स प्रभारी डॉ वैशाली शुक्ला ने किया। समापन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य नाटक,भाषण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में राजेश कुमार प्रजापति सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त,अब्दुल कयूम अहमद जिला कोषाध्यक्ष सुनील सिंह,किरन सिंह,शुभम सोनी,नीरा सिंह,सैयद अनवर हुसैन,शैलेन्द्र मिश्रा रहे।इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ राधाकांत पाण्डेय,डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ महेंद्र प्रकाश,डॉ विकास कुमार,डॉ उपेंद्र कुमार,डॉ अमूल्य कुमार सिंह,डॉ अलोक यादव,डॉ विभा पाण्डेय,डॉ महीप कुमार,डॉ सचिन कुमार,डॉ संघमित्रा,डॉ अंजली मिश्रा,डॉ तुहार मुखर्जी,डॉ रोहित नंदन पाण्डेय,डॉ मिथिलेश गौतम,कार्यालय अधीक्षक प्रमोद केशरी,धर्मेंद्र कुमार,महेश पाण्डेय,अरुण कुमार साहित तमाम छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here