‘दिमाग खराब कर दिया…’, 73 साल के नसीरुद्दीन शाह ने दिखाए कड़क तेवर, खोया आपा, फैंस बोले- उम्र का असर है…

0
‘दिमाग खराब कर दिया…’, 73 साल के नसीरुद्दीन शाह ने दिखाए कड़क तेवर, खोया आपा, फैंस बोले- उम्र का असर है…

नई दिल्ली. नसीरुद्दीन शाह भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर हैं, लेकिन वह अपने अक्खड़पन और बेबाक बयानों की वजह से हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं. नसीरुद्दीन शाह उन गिने-चुने सितारों में से हैं, जो अपनी नाराजगी और मतभेद जाहिर करने से गुरेज नहीं करते, जिसकी वजह से वे कुछ लोगों को अखरते भी हैं. 73 साल नसीरुद्दीन का तुनक मिजाजी अंदाज इन दिनों सुर्खियों में है.

नसीरुद्दीन शाह का दिल्ली एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर के कड़क तेवर दिखाई दे रहे हैं. फैंस पर उन्होंने जमकर अपना गुस्सा दिखाया. क्या हुआ जो नसीरुद्दीन साहब गुस्से से तमतमा गए चलिए आपको बताते हैं…

दरअसल, नसीरुद्दीन शाह हाल ही में उन प्रशंसकों पर भड़क गए जो उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर थे. वायरल वीडियो में, नसीरुद्दीन को प्लेड शर्ट और जींस में देखा जा सकता है, जब वह दिल्ली हवाई अड्डे की पार्किंग में अपनी कार की ओर जा रहे थे. एक्टर ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है. फैंस को जैसी ही अभास हुआ तो वह उनके साथ सेल्फी के लिए उन्हें तंग करने लगे.

एक्टर पहले ही फोटो या सेल्फी के मना कर चुके थे. जब फैंस नहीं माने तो नसीरुद्दीन शाह गुस्से से लाल हो गए. उन्होंने आव देखा न ताव और भड़कर बोले- ‘बहुत गलत काम किया तुम लोगों ने। दिमाग खराब कर दिया तुम लोगों ने. छोड़ते नहीं हो आप एक दफा आदमी कहीं जाए तो. समझते क्यों नहीं हो?’ इसके बाद वीडियो में पीछे से किसी की आवाज आती है- ‘रहने दो यार, कुछ मत करो. रहने दो मना कर दिया उन्होंने तो कर दिया.’

देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और इस पर यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. किसी ने नसीरुद्दीन शाह को बहुत गुस्सैल बताया, तो किसी ने बढ़ती उम्र का असर. एक ने लिखा है, ‘बहुत ही खराब बर्ताव है. उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि उनका स्टारडम दर्शकों की वजह से ही है.’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, ‘शक्ल अच्छी नहीं है, तो बात तो अच्छी कर लेते.’

आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह टीवी सीरीज ‘शोटाइम’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 8 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

Tags: Entertainment news., Naseeruddin Shah

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here