अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एसडीएम ओबरा व क्षेत्राधिकारी ओबरा को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 21/ 2/ 2024 को नगर पंचायत वार्ड नंबर 4,6,9 की गंभीर समस्या जो की हैवी वाहनों का आवागमन हैं।जिनका रास्ता एक होना चाहिए और निश्चित होना चाहिए,जो की एक रास्ता से ना जाकर कॉलोनी परिसर के सभी रास्तों से हैवी वाहन लेकर जा रहे हैं और पूरे कॉलोनी की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।जिससे वार्ड में रह रहे रहवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,और बच्चों को स्कूल जाने में जान माल का भय बना हुआ है।इन सभी समस्याओं पर सभासद वार्ड नंबर 6 मधु देवी शुक्ला के प्रतिनिधि के रूप में मैं विपुल शुक्ला नि:प्रदेश सह मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसडीएम ओबरा व क्षेत्राधिकारी ओबरा को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर वार्ड 9 के सभासद राकेश पासवान,वार्ड 4 के सभासद संजय कनौजिया,सभासद अमित गुप्ता,सभासद दशरथ शुक्ला,सभासद राकेश चंद्रवंशी,सभासद राहुल श्रीवास्तव,सभासद राजू सहनी,अजीत कनौजिया,सभासद राकेश मिश्रा व अन्य सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।