फिनटेक फर्म पेटीएम के शेयर (Paytm Share) सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बदले-बदले अंदाज में नजर आए. शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही इसमें अपर सर्किट लग गया और ये 5 फीसदी उछलकर 358.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. शेयर में उछाल के साथ ही पेटीएम के पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन (One97 Communication) का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़ गया. कंपनी के शेयरों में आई इस तूफानी तेजी के पीछे दो खबरें हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में…
बाजार खुलते ही 5% का उछाल
सबसे पहले बात करते हैं पेटीएम के शेयर (Paytm Stock) में आई तेजी के बारे में, तो बता दें कि शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ ओपन हुआ. वहीं दूसरी ओर One97 Share खुलते ही 5 फीसदी चढ़ गया. बीते पांच दिनों में इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली थी और इस दौरान ये 8.58 फीसदी तक टूट गया था. कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Paytm Market Cap) भी उछलकर 22760 करोड़ रुपये के लेवल पर आ गया. इससे पहले बीते शुक्रवार को पेटीएम का शेयर 341.30 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.
शेयर में तेजी के पीछे ये कारण
Paytm Share में आए इस उछाल की उम्मीद पहले से ही जाहिर की जा रही थी. दरअसल, बीते हफ्ते संकट में फंसी इस फिनटेक फर्म को लेकर दो बड़ी और राहत भरी खबरें आईं थी. इनमें से पहली ये थी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम की बैंकिंग शाखा Paytm Payments Bank पर बैन की डेडलाइन को पहले निर्धारित 29 फरवरी 2024 से आगे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया. यानी पेटीएम को 15 और दिनों का समय मिल गया और इसके ग्राहक, वॉलेट, अकाउंट, FASTag समेत अन्य पेटीएम बैकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल इस तारीख तक कर सकेंगे.
दूसरी खबर इसके तुरंत बाद ही आई, जिसमें फिनटेक फर्म पेटीएम की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि उसने अपने नोडल (मेन) अकाउंट को एक्सिस बैंक में शिफ्ट कर दिया है. पेटीएम का नोडल अकाउंट (Nodal Accounts) एक मास्टर अकाउंट की तरह है, जो सभी ग्राहकों और व्यापारियों के ट्रांजेक्शन का निपटान करता है. इसका मतलब है कि जिनका भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अकाउंट है, वे आसानी से अपने लेन-देन का 15 मार्च के बाद भी निपटान कर सकते हैं. साथ ही क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसी सेवाएं भी जारी रहेंगी.
19 दिन में आधा रह गया मार्केट कैप
गौरतलब है कि RBI ने बीते 31 जनवरी को एक आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर बैन लगाने की बात कही थी, जो पहले 29 फरवरी और अब 15 मार्च से लागू किया जाएगा. इसके आदेश के अगले ही दिन यानी 1 फरवरी को Paytm Share में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया था और इसके बाद से ही इसमें एक-दो दिनों को छोड़ दें, तो गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच पेटीएम का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब आधा रह गया है. 31 जनवरी को Paytm MCap 48,310 करोड़ रुपये था, जो कि 19 फरवरी सोमवार को 22,760 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)