फिल्म ‘दंगल’ एक्ट्रेस सुहानी भटनागर ने 19 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. सुहानी, डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी से जूझ रही थीं. दो महीने पहले इनके उल्टे हाथ पर सूजन आई थी. धीरे-धीरे पूरी बॉडी में आने लगी. जब दिल्ली के एम्स में सुहानी को भर्ती कराया गया तो उन्हें इंफेक्शन हो गया, जिसके बाद इम्यूनिटी कमजोर होने के चलते उन्हें इंफेक्शन हो गया. एडमिट होने के एक हफ्ते बाद सुहानी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
जायरा ने को-स्टार सुहानी को दी श्रद्धांजलि
आमिर खान संग सुहानी ने ‘दंगल’ में काम किया था. एक्ट्रेस ने छोटी बबीता फोगाट का रोल अदा किया था. सुहानी की को-स्टार जायरा वसीम ने पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी है. जायरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं शॉक्ड हूं और मेरे पास शब्द नहीं अपनी फीलिंग कैसे बयां करूं. सुहानी भटनागर के निधन ने मुझे हिलाकर रख दिया है. ये न्यूज मेरे लिए बहुत शॉकिंग है. सुहानी का परिवार इस समय जिस मुश्किल घड़ी में है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
“मेरे मन में ये ख्याल आ रहा है कि आखिर सुहानी के पेरेंट्स पर इस समय क्या गुजर रही होगी, मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं और न ही मैं समझ पा रही हूं कि क्या कहूं. मेरा दिल भरा हुआ है. स्पीचलेस हूं. परिवार को हिम्मत मिले.” जायरा के साथ आमिर कान के प्रोडक्शन हाउस ने भी सुहानी को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट में लिखा- सुहानी के जाने की खबर सुनकर हम शॉक्ड हैं. उनकी मम्मी पूजा जी और पूरे परिवार को संवेदनाएं. वो बहुत टैलेंटेड थीं, एक टीम प्लेयर भी थीं. सुहानी के बिना ‘दंगल’ अधूरी थी. सुहानी, तुम हमारे दिलों में एक स्टार की तरह हमेशा रहोगी. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले.
बता दें कि सुहानी ने 16 फरवरी की शाम में उन्होंने दम तोड़ दिया. पार्थिव शरीर को 17 फरवरी को मुखाग्नि दी गई. सुहानी के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 2 महीने पहले एक्ट्रेस के उल्टे हाथ में सूजन आनी शुरू हुई थी. जिसे नॉर्मल समझा लेकिन, फिर उसके दूसरे हाथ में और फिर पूरे शरीर में सूजन बढ़ गई.
सुहानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने 25 हजार बच्चों के साथ ‘दंगल’ के लिए ऑडिशन दिया था, जिनमें से वो सिलेक्ट हुई थीं. पढ़ाई पूरी करने के लिए सुहानी ने एक्टिंग फील्ड से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वो एक्टिंग पर पूरी तरह फोकस करेंगी.