JAC Board Class 8th Time Table 2024 PDF Download

0
JAC Board Class 8th Time Table 2024 PDF Download

JAC Board Class 8th Time Table 2024: JAC Board द्वारा Class 8th का परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड द्वारा इस वर्ष झारखण्ड में कक्षा 8वीं की परीक्षा दिनांक 16 मार्च 2024 को ओ.एम. आर. सीट के माध्यम से आयोजित की जाएगी। उक्त के आलोक में परिषद् द्वारा निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा। जिसको लेकर JAC द्वारा 8वीं की परीक्षा का Time Table जारी कर दिया गया है। JAC Board Class 8th Time Table 2024 PDF डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

JAC Class 8th Examination 2024: Short Overview

Article JAC Board Class 8th Time Table 2024
Board Name Jharkhand Academic Council, Ranchi
State Name Jharkhand
Class Name 8th
Exam Date 16.03.2024
Admit Card 05.03.2024
Exam Mode OMR
Official Website https://jac.jharkhand.gov.in/jac/
JAC Board Class 8th Time Table 2024 PDF Download
JAC Board Class 8th Time Table 2024

Read Also>>

JAC Board Class 8th Exam Details 2024

उक्त विषयों की परीक्षा ओ. एम. आर. सीट के माध्यम से आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र का अध्ययन करने हेतु 15 मिनट का समय दिया जायेगा। इस परीक्षा में प्रत्येक विषय से 50 अंकों की बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे एवं 100 अंकों का आन्तरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। आन्तरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि परिषद् के वेबसाईट के माध्यम से दिनांक 18.03.2024 से 30.03.2024 तक की जाएगी।

कब से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड ?

इस वर्ष 8वीं बोर्ड की परीक्षा दिनांक 16.03.2024 को दो पालियों में आयोजित किया जायेगा जिसके लिए अभियार्थी अपने स्कूल के प्रधानध्यापक के माध्यम से दिनांक 05.032024 से परिषद की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है।

JAC Board Class 8th Time Table 2024 PDF

JAC Board Class 8th Exam routine 2024

Important Links

FAQ (Most Asked Questions)

JAC Board Class 8th Exam Date 2024 ?

JAC Board Class 8th Admit Card Download Date 2024 ?

JAC Board Class 8th Exam Routine 2024 Publish Date ?

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।