नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का सपना हर एक खिलाड़ी के अंदर होता है और जब यह पूरा हो जाता है तो ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि उसके परिवार वाले भी भावुक हो जाते हैं. टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलने का सपना लिए लगातार घरेलू क्रिकेट में धमाका कर रहे सरफराज खान को आखिरकार यह मौका मिल गया. राजकोट में उनको टेस्ट प्लेइंग इलेवन में इस बैटर को जगह दी गई.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम 4 बदलाव के साथ उतरी. दो नए खिलाड़ियो पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया गया. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को केएस भरत की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई. खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर को चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया और सरफराज खान को उनकी जगह टेस्ट डेब्यू का मौका मिला.
From The Huddle!
A Test cap is special!
Words of wisdom from Anil Kumble & Dinesh Karthik that Sarfaraz Khan & Dhruv Jurel will remember for a long time ️ ️
You Can Not Miss This!
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @dhruvjurel21 |… pic.twitter.com/mVptzhW1v7
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
डेब्यू पर पिता को गले लगाकर रोए
सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने का इनाम चयनकर्ताओँ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह देकर दिया. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उनको तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह देने का फैसला लिया. मैच से ठीक पहले दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने सरफराज खान को टेस्ट कैप सौंपी. इस खास पल को उनके पिता और बचपन के कोच नौशाद खान देखने के लिए मौजूद थे.
राजकोट टेस्ट से पहले जब सरफराज को कुंबले कैप दे रहे थे तब कैमरा उनके पिता नौशाद की तरफ गया और वह बेहद भावुक नजर आए. उनकी आंखें नम थी और गला भरा हुआ. बेटे के लिए इस दिन का सपना देखने वाले पिता रो पड़े. टेस्ट कैप मिलने के बाद सरफराज खान भी पिता के गले लगे तो भावनाओं को रोक नहीं पाए. दोनों ही इस खास पल पर भावुक थे और आंखों से खुशी के आंसू बह रहे थे.
Say hello to #TeamIndia‘s Test Debutants
Congratulations Dhruv Jurel & Sarfaraz Khan
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OVPtvLXH0V
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
छोटे भाई ने खेला अंडर 19 विश्व कप
हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने जमकर अपना जलवा बिखेरा था. उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतकीय पारी खेली थी. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मुशीर दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने अंडर 19 विश्व कप के 7 मुकाबलों में 60 की औसत से कुल 360 रन बनाए थे.
.
Tags: India Vs England, Sarfaraz Khan
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 11:09 IST