राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ग्राम पंचायत बेलछ की बैठक हुई संपन्न
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र/दिनांक 16 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर पूरे देश में मजदूर एवं किसान हड़ताल तथा प्रदर्शन करने जा रहे हैं,इसी परिपेक्ष में सोनभद्र के आदिवासी क्षेत्र के किसान मजदूर अपनी मांग के समर्थन में जिला मुख्यालय सोनभद्र पर जिला इंटक सोनभद्र एवं आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी के आवाह्न पर 16 फरवरी 2024 को होने वाले प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने हेतु राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ग्राम पंचायत बेलछ की बैठक सामुदायिक भवन पर ग्राम प्रधान श्याम नारायण गौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंटक के जिला अध्यक्ष एवं आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी मौजूद रहे।
जिसका संचालन इंटक के जिला महासचिव शमीम अख्तर खान ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया की ग्राम पंचायत बेलछ में टेढुआ नाला पर केरवा बांध के निर्माण हेतु यहां के आदिवासी किसान मजदूर अपने खेत की सिंचाई हेतु जिला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार से विगत 8 वर्ष से मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है,सिंचाई का साधन न होने के कारण कारण यहां के किसानों की दशा दिन पर दिन खराब होती जा रही है।ग्राम पंचायत रुदौली मुख्य बस्ती में बना बांध विगत 10 वर्ष से टूटा हुआ है यहां के ग्रामवासी काफी प्रयास किया लेकिन बात नहीं सुनी जा रही है।टूटे हुए बांध के स्थान पर नाला का रूप धारण कर लिया है जिसके कारण बाध में पानी न रुकने से जहां खेत की सिंचाई नहीं हो पाती है वही कुआं एवं हैंडपंप के पानी के जलस्तर नीचे चले जाने से यहां के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम पंचायत बेलक्ष में सिंचाई हेतु 16 कुआं तथा ग्राम पंचायत रुदौली में 6 कुआं बनाया जा रहा है लेकिन उन कूआ में पानी ना के बराबर है जब तक केरवा बाध का निर्माण नहीं हो जाता तब तक किसानों को सिंचाई हेतु पानी नहीं मिल सकता। बाध बन जाने से जलस्तर ऊपर उठ जाएगा और सभी कुआं एवं हैंडपंप अपने आप पानी पकड़ लेंगे यहां के आदिवासी किसान मजदूर 16 फरवरी 2024 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन एवं ज्ञापन में भाग लेंगे। इंटक के जिला अध्यक्ष एवं आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत पनारी ,बैरपुर बेलहथी में सड़के इतनी खराब हो गई है कि इस आदिवासी क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा नहीं पहुंच पाती जोगी डीह रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ सड़क न होने से जोगीडीह,रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं कर पा रहा है सड़कों की खराब हालत होने से आदिवासी क्षेत्रों का विकास बाधित है इस प्रदर्शन में आदिवासी विकास मंच भी प्रदर्शन की तैयारी में लगा है। पूर्व सीमेंट निगम के कर्मचारी भी सरकार द्वारा सहयोग ना मिल पाने के कारण। दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं,इसलिए इस प्रदर्शन में पूर्व सीमेंट निगम के कर्मचारी भी भाग लेंगे वाणिज्यिक संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी न्यूनतम वेतन,परिचय पत्र,साप्ताहिक बंदी की मांग कई वर्ष से कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।जिला इंटक के आवाहन पर प्रदर्शन में भाग लेने के लिए वाणिज्यिक संस्थान में काम करने वाले कर्मचारी भी भाग लेने के लिए आ रहे हैं। बैठक में रामशरण गौड़़, हरिशंकर गौड़,राजाराम भारती,लालजी साहनी,स्वतंत्र साहनी,सुरेंद्र गौड़,मंजू देवी,कौशल्या देवी,कृष्णावती देवी कुंती देवी, श्यामसुंदर शर्मा,रामाश्रय,जवाहर यादव,मुन्नी देवी,पिंटू पठारी आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।