Sports US Open कल से, जोकोविच नहीं खेलेंगे, नडाल जीत सकते हैं 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब By Vikash Raghuwanshi - February 12, 2024 0 TwitterFacebookTelegramWhatsAppKoo US Open 2022: अमेरिकी ओपन का आगाज सोमवार (29 अगस्त) से होने जा रहा है. सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में राफेल नडाल और दानिल मेदवेदेव खिताब के प्रबल दावेदार हैं.