विनय कुमार-
आज बिग बैश लीग (BBL 2023) का फाइनल मुकाबला हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस लोकप्रिय लीग के खिताबी मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scorchers vs Brisbane Heat BBL 2023 Final) के बीच भिड़ंत होगी। गौरतलब है कि ब्रिसबेन हीट ने बीती रात सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers vs Brisbane Heat) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल मुकाबला आज शनिवार, 4 फरवरी को Perth Stadium में खेला जाएगा।
आइए जानें शेड्यूल –
- Big Bash League, 2023 का फाइनल : शनिवार, 4 फरवरी
- मैदान : पर्थ स्टेडियम
- समय : भारतीय समयानुसार 1 बजकर 45 मिनट पर मैच का आरंभ
यह भी पढ़ें
इस चैनल पर देख सकेंगे भारत में लाइव
पर्थ स्कॉचर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट (Perth Scorchers vs Brisbane Heat BBL Final Match, 2023) के बीच खिताबी भिड़ंत Sony Sports Network लाइव देखा जा सकेगा।
मोबाइल फोन पर SonyLIV ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी।