अश्लील हरकत व दुष्कर्म के प्रयास के आरोप पर पुलिस कार्रवाई चर्चा में, पीड़ित परिजनों में आक्रोश
सोनभद्र। थाना चोपन क्षेत्र के गुरमुरा गांव में नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म के के प्रयास मामले में पुलिस की कार्यवाही चर्चा में हैं। पीड़िता एवं उसके परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद लिखित तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विंढमगंज थाना क्षेत्र बुटवेढवा गाँव का संजय पासवान पुत्र स्व गोविन्द ने पीड़िता की माँ को विवाह का झांसा देकर अपने साथ ले गया था।पीड़िता भी अपनी माँ के साथ चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा गांव पहुंची।
आरोप है, कि वहीं पर आरोपी ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने के नियत से उसके कपड़े उतारने का प्रयास किया और जबरन गलत कार्य करने पर उतारू होगया, तभी उसकी माँ मौके पर पहुंची और किसी तरह उसे बचाया।
घटना के बाद पीड़िता द्वारा उसी दिन थाना चोपन में तहरीर दी गई। जहाँ चोपन पुलिस ने अपराध संख्या 322/2025 तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की न ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई और न ही मामले की प्रभावी जांच आगे बढ़ाई गई, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। इस बीच पीड़िता और उसकी मां को आरोपित द्वारा लगातार धमकियाँ भी दी जा रही हैं,कि “जो करना हो करो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। तुम्हारे साथ बुरा करके ही रहूँगा।”न्याय न मिलने से परेशान होकर पीड़िता की माँ ने कहा कि इस मामले में आरोपी संजय पासवान द्वारा उच्च न्यायालय में पेटिशन संख्या 22371/2025 दाखिल की गई है।जिसके आधार पर वह खुले आम घूम रहा है, पीड़िता ने एफआईआर की प्रति, हाईकोर्ट की याचिका और आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेज उच्चाधिकारियों को सौंपते हुए आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।जिससे पीड़िता और उसकी माँ की जान बच सके एवं बेखौफ होकर जीवन जी सके,
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाबालिग के साथ इस तरह की गंभीर घटना के बावजूद पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई न किया जाना बेहद चिंताजनक है। परिजनों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।


