पुलिस द्वारा यातायात माह नवंबर के तहत चलाया गया चेकिंग अभियान
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र/ओबरा।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देशन में यातायात माह नवंबर 2025 के तहत सड़क सुरक्षा एवं नियमों के पालन को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडे के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व टिम बनाकर कस्बा इंचार्ज विष्णु प्रताप सिंह,उप निरीक्षक राम सिंह,कांस्टेबल यशवंत सरोज,कांस्टेबल अरुण यादव,महिला कांस्टेबल अर्चना थाना ओबरा जनपद सोनभद्र द्वारा ओबरा के सुभाष तिराहे पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।


इस दौरान पुलिस टीम ने ओबरा कस्बे के विभिन्न मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर वाहन चालकों की सघन जांच की। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन सवारों, सीट बेल्ट न लगाने वाले चारपहिया चालकों तथा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने बताया कि यातायात माह के दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है,इसलिए नियमों का पालन करना जरूरी है।इसी क्रम मे बताते चलें कि चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों को हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की हिदायत दी।


