महापर्व छठ पूजा पर डूबते सूर्य को दिया गया अर्ध्य

0
Oplus_131072

महापर्व छठ पूजा पर डूबते सूर्य को दिया गया अर्ध्य
– आदर्श नगर पंचायत द्वारा छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया
– सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर ओबरा पुलिस रही तैनात

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।समृद्धि,पुत्र प्राप्ति एवं मंगल कामना के महापर्व छठ पर शाम छठ घाट पर सूर्य देव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अर्घ्य दिया गया। सोन नदी के तट पर छठ पूजा का विशेष माहौल रहा। शाम को हुई बारिश ने भी आस्था के इस पर्व पर श्रद्धालुओं के हौसले को नहीं डगमगा सकी। छठ घाट पर दोपहर से ही छठव्रतियोंं एवं दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था,जो चार बजते बजते पूरा छठ घाट खचाखच भर गया।बड़ी संख्या में छठव्रती अपने पूरे परिवार संग गाजे-बाजे के साथ छठघाट पहुंच कर भगवान भास्कर को अर्ध्य दिये । शाम को पूरे विधि-विधान से सूर्य देव की आराधना की गई।छठव्रतियों ने डूबते हुए सूर्य एवं छठमाता की आराधना की। और वहीं पूरे छठ घाट को आकर्षक लाइट एवं झालरों से सजाया गया था। छठ महापर्व को लेकर आदर्श नगर पंचायत द्वारा छठ घाट पर व्यापक इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस अवसर पर छठ घाट पहुंचे,जिससे छठ घाट पर भीड़ बिते वर्षों की भांति इस वर्ष कुछ ज्यादा देखने को मिला।मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।इस दौरान उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे के इस कठिन व्रत का समापन हो जायेगा।

Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी,क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पांडे,प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार चौरसिया,कस्बा चौकी इंचार्ज श्री विष्णु प्रभा सिंह,यातायात पुलिस श्री तीरथ यादव सहीत भारी फोर्स के साथ जगह जगह पुलिस बल तैनात रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here