श्री सरस्वती नाट्य कला समिति जुड़वनिया फुलवार में पांच दिवसीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ

0

श्री सरस्वती नाट्य कला समिति जुड़वनिया फुलवार में पांच दिवसीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ

“काला नाग उर्फ घर की बर्बादी” नाटक ने दिया पारिवारिक एकता और सामाजिक समरसता का संदेश

विंढमगंज (सोनभद्र)।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव के जुड़वनिया टोला में गुरुवार की रात श्री सरस्वती नाट्य कला समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय नाट्य महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र अग्रहरि (गुरुजी), पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, तथा विशिष्ट अतिथि बिहारी लाल चेरो, श्री रमेश चंद्र यादव और श्री राकेश कुमार कन्नौजिया द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई।

मुख्य अतिथि गुरुजी ने अपने संबोधन में कहा कि “संकल्प और समर्पण से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है। जिस तरह पक्षी को उड़ने के लिए दो पंखों की जरूरत होती है, उसी प्रकार जीवन में सफलता के लिए संकल्प और समर्पण दोनों आवश्यक हैं।” उन्होंने समिति के 34 वर्षों से निरंतर हो रहे मंचन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में प्रेम, एकता और जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।

  • उद्घाटन दिवस पर प्रस्तुत नाटक “काला नाग उर्फ घर की बर्बादी” में पारिवारिक कलह, ईर्ष्या और स्वार्थ के दुष्परिणामों को भावनात्मक ढंग से दिखाया गया। नाटक ने यह संदेश दिया कि प्रेम, विश्वास और त्याग से ही परिवार मजबूत बनता है। कलाकारों के सशक्त अभिनय और संवादों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा।

कार्यक्रम के अंत में समिति के प्रबंधक श्री बीरेंद्र चौधरी और अध्यक्ष श्री दिनेश यादव ने सभी अतिथियों का आभार जताया। संचालन कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार कन्नौजिया ने किया। इस अवसर पर श्री मुनेश्वर प्रसाद कनौजिया, डॉ. श्री राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, श्री  पंकज कन्नौजिया, श्री रामनारायण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here