सतबहिनी नदी का उफान : भारती इंटर कॉलेज का खेल मैदान तालाब बना
विंढमगंज (सोनभद्र)।
लगातार बारिश से सतबहिनी नदी इस समय उफान पर है। नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि विंढमगंज स्थित भारती इंटर कॉलेज का खेल मैदान पूरी तरह पानी में डूब गया

मैदान में खड़ी उत्तर प्रदेश सरकार की बस का पूरा निचला हिस्सा जलमग्न हो गया है। चारों ओर केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इंटर कॉलेज के मैदान में ऐसा दृश्य उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।

यह अनोखा दृश्य देखने के लिए विंढमगंज के लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर खड़े होकर नजारा देखते रहे। सभी लोग आश्चर्यचकित थे कि नदी का पानी मैदान तक भर सकता है।
मौके पर यह भी देखा गया कि नदी का तेज बहाव नाले की ओर बढ़ रहा था। लहरें इतनी प्रचंड थीं कि मानो नदी अपनी धारा से उठकर नाले में समाने को तैयार हो।
बुजुर्गों का कहना है कि ऐसा उफान पहले कभी नहीं देखा गया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि बारिश जारी रही तो आसपास के अन्य हिस्से भी जलमग्न हो सकते हैं।
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारों पर जाने से बचें और सतर्क रहें।


