छतरपुर में डकैती कांड का खुलासा — पुलिस ने 5 कुख्यात अपराधियों को दबोचा, हथियार व मोटरसाइकिल बरामद

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

छतरपुर (पलामू), 3 अक्टूबर। छतरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने डकैती में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये एक सक्रिय लूट एवं डकैती गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर की रात करीब 11 बजे आनंद कुमार नामक व्यक्ति मेला घूमकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ओवरब्रिज के पास दो बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार के बल पर मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर एक ही दिन में घटना में शामिल सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है —

1. डब्लू प्रसाद साव उर्फ डब्लू कुमार साव, ग्राम खेंद्रा कला, थाना छतरपुर

2. रितेश कुमार पासवान, ग्राम नैडीहा खजुरी, थाना छतरपुर

3. छोटू कुमार उर्फ बाबा, ग्राम खाटीन, थाना छतरपुर

4. ओमप्रकाश कुमार, ग्राम खाटीन, थाना छतरपुर

5. सुशील कुमार यादव उर्फ छोटू यादव, ग्राम गर्दी, थाना छतरपुर

आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ छतरपुर, औरंगाबाद तथा बिहार के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। विशेष रूप से डब्लू प्रसाद साव पर कई राज्यों में लूट, डकैती और मोटरसाइकिल चोरी जैसे गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। बाकी अपराधियों पर भी हाल ही में छतरपुर थाना में कई कांड दर्ज हुए हैं, जिनमें थाना कांड संख्या 185/25, 196/25 और 197/25 प्रमुख हैं।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार गिरोह पिछले कई महीनों से क्षेत्र में लूटपाट और डकैती की घटनाओं में सक्रिय था। गिरोह का संबंध छत्तीसगढ़ के रामानुगंज में ₹5 करोड़ के सोने की डकैती से भी बताया जा रहा है।

बरामद सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित सामग्री बरामद की है —

तीन मोटरसाइकिल,16 मोबाइल फोन,एक ल्यूमिनस बैटरी,एक गैस सिलेंडर,एक देशी कट्टा,एक जिंदा गोली

छापेमारी दल

गिरफ्तारी में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पु.अ.नि. सुषील उरांव, पु.अ.नि. अनिल कुमार रजक, पु.अ.नि. इंद्रजीत कुमार राणा (अनुसंधानकर्ता), पु.अ.नि. राजीव कुमार, सशस्त्र बल छतरपुर थाना एवं तकनीकी शाखा पलामू की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस की कार्रवाई सराहनीय

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल लूटकांड का खुलासा हुआ है बल्कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को भी एक बड़ा झटका लगा है। छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य मामलों का भी पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here