मिशन शक्ति के तहत छात्रा गोल्डी कुमारी बनीं एक दिवस की प्रभारी निरीक्षक, कोन थाना सोनभद्र |
रिपोर्टिंग – चंद्रशेखर प्रसाद
सोनभद्र, 29 सितम्बर 2025।
महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सोमवार को जीआईसी कॉलेज, कोन की कक्षा 11वीं की छात्रा गोल्डी कुमारी को विशेष अवसर प्रदान किया गया। उन्हें एक दिवस के लिए थाना कोन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।

इस दौरान छात्रा गोल्डी कुमारी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया और महिला सुरक्षा एवं छात्राओं की समस्याओं से संबंधित शिकायतों को सुना। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की।
थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने छात्रा को पुलिस व्यवस्था और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें समाज में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है|
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होगी और वे समाज में अपनी मजबूत भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होंगी।
मिशन शक्ति कार्यक्रम का यह आयोजन न सिर्फ एक छात्रा के लिए यादगार अनुभव बना, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया।


