लउवा नदी में नहाते समय बालक को सर्प ने डसा, दुद्धी सीएचसी में भर्ती

0

लउवा नदी में नहाते समय बालक को सर्प ने डसा, दुद्धी सीएचसी में भर्ती |

दुद्धी सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के बीडर गांव निवासी एक बालक नदी में नहाने के दौरान सर्पदंश का शिकार हो गया। परिजनों की तत्परता से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बीडर गांव निवासी राजवीर का आठ वर्षीय पुत्र राहुल कुमार रविवार की दोपहर अपनी बड़ी बहन और गांव के अन्य बच्चों के साथ लउवा नदी में नहाने गया था। इसी दौरान नदी में ही अज्ञात विषैले सर्प ने उसके दाएं पैर में काट लिया। अचानक हुई इस घटना से बच्चा घबरा गया और तत्काल उसने अपनी बहन व परिजनों को सर्पदंश की सूचना दी।

परिजनों ने बिना देर किए निजी साधन से राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया। चिकित्सकों की देखरेख में बच्चे का उपचार जारी है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here