ब्लॉक परिषर में आंगनबाड़ी संघ का ब्लाक स्तरीय हुआ चयन अध्यक्ष बनी रेखा देवी तो मंत्री पूनम देवी 

0

ब्लॉक परिषर में आंगनबाड़ी संघ का ब्लाक स्तरीय हुआ चयन अध्यक्ष बनी रेखा देवी तो मंत्री पूनम देवी

संगठन को लेकर विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

दुद्धी सोनभद्र खंड विकास कार्यालय परिसर बाल विकास परियोजना कार्यालय के ठीक सामने बने बैठक सेड के नीचे रविवार की शाम 4:00 आंगनबाड़ी कार्यत्रियों के द्वारा एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महा सचिव साधना विश्वकर्मा के द्वारा किया गया,

इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दूसरे से अपने कार्य में आ रहे ,दुविधाओं के समाधान हेतु चर्चा करते हुए संगठन के प्रति जागरूक किया गया जिसको लेकर सभी आंगनवाड़ी कार्यत्रियों ने सबसे पहले अपने संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा किया वहीं 5 अक्टूबर को लखनऊ मैं हो रहे प्रदर्शन में सम्मिलित होने के लिए भी बातें की गई

इसी दरमियान उन्होंने अपने ब्लॉक स्तरीय संगठन का चुनाव भी कर लिया जिसमें सर्वसम्मत से सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा ब्लाक अध्यक्ष के लिए रेखा देवी एवं मंत्री पूनम देवी को मनोनीत किया गया ,

वहीं संगठन विभिन्न पदों के लिए अन्य आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का चयन किया गया जिसमें विद्यावती संयुक्तमंत्री मिली विश्वास कार्यवाह अध्यक्ष , निधि देवी कोषाध्यक्ष शीला देवी उपाध्यक्ष गीता देवी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रियंका व रमापती प्रचार मंत्री आरती देवी ऑडिटर सुनीता देवी संरक्षक सावित्री देवी ,माधुरी देवी, संगीता, रेनू, नैना ,परीरानी, बबीता ,रीना सरोज ,राबिया खातून एवं सुमित्रा देवी को संगठन का दायित्व दिया गया |

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here