दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें- एएसपी टी.एन त्रिपाठी

0

दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें- एएसपी टी.एन त्रिपाठी

शांति समिति की बैठक में बनी रणनीति-

दुद्धी-दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व के मद्देनजर सोमवार को पुरानी कोतवाली में शाम 6:00 बजे शांति समिति की बैठक एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण तरिके से मनाने पर चर्चा की गयी। एएसपी ने नगर समेत दूर-दराज के गांवों से आये रामलीला कमेटी एवं दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों से त्यौहार मनाने की रुपरेखा आदि पर विस्तार से चर्चा की।त्यौहार मनाने में आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए,मातहत अधिकारियों को उसके त्वरित निदान के निर्देश दीये।इसके अलावा उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों से पूजा पंडाल एवं रामलीला स्थल पर सुरक्षा की सारी व्यवस्था बनाने की अपील की। आगे कहा कि जुलूस में मूर्तियों की झांकी एवं डीजे की ऊंचाई 8 फीट से ज्यादा नहीं रखी जाये।जिससे कि जुलूस के दरम्यान कहीं भी विजली के तार,पेंड आदि से न टकराये।

कोशिश हो कि रात्रि में मूर्तियों का विसर्जन न हो,जिससे कि किसी अनहोनी से बचा जा सके। अराजक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी,सोशल मीडिया पर अफवाह की स्थिति में कड़ी कार्रवाई होगी। दुद्धी में नागरिक सुरक्षा संगठन बनाई जा रही है।जिसका उद्देश्य सामाजिक कार्यों में समाज व पुलिस के बीच की कड़ी बनकर, कानून व्यवस्था के तहत समाज को सुरक्षा प्रदान करना है।सीओ राजेश कुमार राय,तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता,नवागत कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी त्यौहार को सकुशल मनाने की अपील किया। इस मौके पर चेयरमैन कमलेश मोहन,श्रीरामलीला कमेटी दुद्धी अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि, महामंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता,मोनू सिंह, विंढमगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चंद द्विवेदी उप निरीक्षक मिट्ठू राजभर, चौकी इंचार्ज जयशंकर राय, एस आई हरिकेश राम ,सेराज खान,बृजेश मौर्य प्रधान संघ प्रतिनिधि ,नारद प्रसाद, गंभीरा प्रसाद विस्थापित नेता, ग्राम प्रधान शारद पनिका लक्ष्नधारी गौड, विद्वंत घसिया, प्रधान प्रतिनिधि जियुत कुमार सुभाष चंद्र कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह श्याम कुमार गुप्ता सहित विभिन्न रामलीला कमेटी के कार्यकर्ता एवं गांव के प्रधान, उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here