म्योरपुर ब्लॉक के कुण्डाडीह गांव में सर्पदंश से महिला की मौत
संवाददाता – देव राज कुमार, म्योरपुर (सोनभद्र)।
म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुण्डाडीह में रविवार को सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान चन्द्रावती (65 वर्ष), पत्नी बीरबल प्रसाद निवासी ग्राम कुण्डाडीह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चन्द्रावती रविवार की दोपहर अपने घर में दैनिक कार्य कर रही थीं, तभी अचानक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया।
सर्पदंश के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, म्योरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। लेकिन विष अधिक फैल जाने के कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। उपचार के दौरान ही डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना परिजनों और ग्रामीणों में तेजी से फैल गई। अस्पताल प्रशासन ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर सांप निकलने की घटनाएँ बढ़ जाती हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल रहता है। उन्होंने प्रशासन से गांव में सर्पदंश से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाने और एंटी-वेनम इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है।


