राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर दुद्धी प्रेस क्लब ने आयोजित की संगोष्ठी

0

राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर दुद्धी प्रेस क्लब ने आयोजित की संगोष्ठी |

तहसीलदार अंजनी गुप्ता और क्षेत्राधिकारी राजेश राय रहे मुख्य अतिथि, पत्रकारों ने हिंदी के महत्व पर रखे विचार ||

दुद्धी। स्थानीय कस्बे में दुद्धी प्रेस क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लंबे समय बाद दुद्धी तहसील मुख्यालय पर आयोजित हुआ, जिसमें नगर के गणमान्य लोग, पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार दुद्धी अंजनी गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय और विशिष्ट अतिथि रामेश्वर राय का पत्रकार साथियों ने अंगवस्त्र, माल्यार्पण और मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया।

तहसीलदार ने दी शुभकामनाएँ, कहा—”हिंदी हमारी पहचान”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार दुद्धी अंजनी गुप्ता ने कहा कि हिंदी दिवस का आयोजन दुद्धी में सामान्यतः नहीं होता, लेकिन पत्रकारों की जागरूकता और एकता ने यह संभव किया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है। गुप्ता ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसकी रक्षा और संवर्धन के लिए हमें लगातार प्रयास करना चाहिए। उन्होंने प्रेस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन क्षेत्र के लोगों को अपनी भाषा और संस्कृति से जोड़ते हैं।

सीओ राजेश राय ने पत्रकारिता को बताया समाज का आईना

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने कहा कि पत्रकार समाज और राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने कहा कि पत्रकार की लेखनी में इतनी शक्ति होती है कि वह समाज की दिशा बदल सकती है और बड़े से बड़े मुद्दे का समाधान निकाल सकती है। उन्होंने जोर दिया कि पत्रकारों को सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना चाहिए और जरूरतमंदों की आवाज़ बनकर समाज में न्याय की भावना को मजबूत करना चाहिए। सीओ ने कहा कि हिंदी दिवस जैसे अवसर हमें अपनी भाषा के महत्व की याद दिलाते हैं और पत्रकारिता को भी मातृभाषा में आगे बढ़ाना चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकारों ने रखे विचार-

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रवानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज दुद्धी तहसील मुख्यालय पर हिंदी दिवस का आयोजन हम सबके लिए गौरव का विषय है। हिंदी हमारी मातृभाषा है और यह सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय होती जा रही है। उन्होंने कहा कि विदेशों में भी लोग हिंदी बोलने और सीखने की कोशिश कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है और हमें इसे और बढ़ावा देना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि रामेश्वर राय ने कहा कि हिंदी हिंदुस्तान की पहचान है और हमारी संस्कृति की आत्मा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथियों द्वारा इस आयोजन को करना बेहद सराहनीय कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे, जिससे हिंदी और मजबूत होगी।

कार्यक्रम में रही व्यापक उपस्थिति-

संगोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, देवेश मोहन, इब्राहिम खान, राकेश गुप्ता सहित अन्य पत्रकारों ने भी हिंदी दिवस और पत्रकारिता के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे जिनमें इब्राहिम खान, दीपक जायसवाल, जितेंद्र अग्रहरि, अशोक कन्नौजिया, रमेश यादव, रवि सिंह, भीम जायसवाल, मदन तिवारी, जितेंद्र चंद्रवंशी, राफे खान, श्याम अग्रहरि, सुशील गुप्ता, जगत नारायण, अविनाश वाह वाह, धर्मेंद्र गुप्ता, देवीशक्ति ऊर्फ राजा, ओमप्रकाश रावत, मनीष कुमार, सेराजुलहुदा और विवेक शामिल रहे।

संचालन और समापन-

कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राकेश गुप्ता और रमेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। अंत में सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और दुद्धी प्रेस क्लब द्वारा किए गए इस आयोजन की सभी ने सराहना की।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here