16 को सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेगा ग्रापए: डॉक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर”

0

16 को सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेगा ग्रापए: डॉक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर”
– पत्रकारों के हितार्थ सात सूत्रीय मांगों से संपूरित होगा ज्ञापन पत्र

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन 16 सितम्बर को जिलाधिकारी को पत्रकारों के हितार्थ ज्ञापन सौंपेगा। मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी सोनभद्र को 11 बजे सौंपा जाएगा जिसमें ग्रापए के जिला पदाधिकारी , तहसील अध्यक्ष व पदाधिकारी तथा जनपद में रहने वाले मण्डल पदाधिकारियों के साथ ही जिले से सम्बद्ध प्रांतीय पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिलाध्यक्ष डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में जनपदों के जिलाधिकारी को एक ही तिथि यानी 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों से संपूरित ज्ञापन सौंपा जाएगा।सोनभद्र जिलाध्यक्ष ने बताया कि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा तय व घोषित तिथि 16 सितम्बर को कलेक्ट्रेट में डीएम को ग्रापए मांगपत्र सौंपेगा, जिसमें राज्य मुख्यालय लखनऊ में शासन द्वारा कार्यालय हेतु भवन आवंटित करें।

ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित करे।बीमा योजना में शामिल करने व दीर्घावधि से आंचलिक पत्रकारिता कर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ देने तथा ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से जाँच करने की मांग शामिल है। इसके अलावा तहसील स्तर पर प्रशासनिक अफसरों संग ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठक कराए।प्राकृतिक आपदा अथवा दुर्घटना में मृत पत्रकार के परिजनों को पाँच लाख की सहायता राशि एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख की मदद करने की भी प्रमुख एवं आवश्यक मांगे सम्मिलित हैं।जनपद के पत्रकारों से जिलाध्यक्ष ग्रापए ने अपील की है,कि सभी पत्रकार 16 सितम्बर को समय अर्थात 11 बजे कलेक्ट्रेट में समुपस्थित होकर प्रतिभाग करें।जिससे पत्रकारों के जीवन से जुड़ी भावनाओं को सम्यक रूप से गति मिले और इसके परिपूर्णता की परिणति साकार हो।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here