“समर्थ,विकसित उत्तर प्रदेश 2047” शीर्षक पर जनपदीय संगोष्ठी का हुआ भव्य आयोजन

0

“समर्थ,विकसित उत्तर प्रदेश 2047” शीर्षक पर जनपदीय संगोष्ठी का हुआ भव्य आयोजन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 13 सितंबर 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा,सोनभद्र में हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा.योगी आदित्यनाथ जी के संकल्प “समृद्ध, विकसित उत्तर प्रदेश 2047” को जन-जन तक पहुंचाने तथा वर्ष 1947 तक उत्तर प्रदेश को समृद्ध, सशक्त, विकसित, खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए विजन डॉक्यूमेंट “उत्तर प्रदेश @2047” को तैयार करने हेतु सभी के सुझावों को आमंत्रित करने के लिए जनपद स्तरीय भव्य संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वल के साथ किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति डॉ.विभा पांडेय द्वारा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथि श्री रामकृष्ण चतुर्वेदी, सेवानिवृत आईपीएस ने सभागार में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार प्रदेश के समग्र विकास ,आर्थिक नेतृत्व एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण के मिशन पर अर्थशक्ति, सृजन शक्ति तथा जीवन शक्ति की थीम पर कृषि,पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आई टी एवं इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण,स्वास्थ्य,शिक्षा, सुरक्षा एवं सुशासन इत्यादि 12 सेक्टरों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए गए किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी को उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक समृद्ध एवं विकसित प्रदेश बनाने हेतु सुझाव देने के लिए प्रेरित किया।उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) राकेश बाबू गौतम, प्रोफेसर, आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार उत्तर प्रदेश के सामाजिक सांस्कृतिक ,आर्थिक, राजनैतिक, औद्योगिक इत्यादि सभी क्षेत्रों में समग्र, सतत, एवं समावेशी विकास के लिए कार्य कर रही है।

हमें सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने प्रदेश के विकास के लिए अपना हर संभव योगदान देना चाहिए।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डॉ.)प्रमोद कुमार ने संगोष्ठी में पधारे हुए सभी अतिथियों के स्वागत में अपने उदगार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने महाविद्यालय कि स्थापना एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए छात्र /छात्राओं एवं युवा शक्ति को उत्तर प्रदेश को समृद्ध एवं विकसित बनाने हेतु आगे आकर बढ़ चढ़कर अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों श्री हेमंत सिंह जिला विकास अधिकारी,श्री जयराम सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक ,श्री राजेश भारती, जिला पर्यटन अधिकारी,श्री निशांत मिश्रा अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों तथा प्रदेश के विकास पर प्रकाश डालते हुए सभी को समृद्ध ,विकसित उत्तर प्रदेश 2047 हेतु अपने सुझाव देने के लिए प्रेरित किया गया।महाविद्यालय के प्राध्यापको प्रो.धाकांत पांडेय, श्रीमती मीरायादव, डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. विकास कुमार, प्रो.उपेंद्र कुमार, प्रो. राजेश प्रसाद, डॉ. विनोद बहादुर सिंह, डॉ.आलोक यादव,डॉ. विभा पांडेय,डॉ. सचिन कुमार, डॉ.अंजलि मिश्रा,डॉ. बीना यादव,डॉ.संघमित्रा इत्यादि ने अपने व्याख्यान व पीपीटी के माध्यम से गरीबी एवं बेरोजगारी से रहित खुशहाल,समृद्ध,विकसित उत्तर प्रदेश 2047 तथा समृद्ध ,विकसित सोनभद्र 2047 पर अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए।सत्येंद्र यादव,अमन सिंह,राखी राय, आरिफ हुसैन,अंशिका पटेल,श्रेया मिश्रा, सूरज जायसवाल इत्यादि छात्र – छात्राओं ने भी समृद्ध, विकसित उत्तर प्रदेश 2047, विकसित सोनभद्र 2047 पर अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त करते हुए सोनभद्र में उच्च शिक्षा के उन्नयन हेतु एक केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना करने तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को एक विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करते हुए यहां पर उच्च स्तरीय अध्ययन एवम् अध्यापन की सुविधाएं उपलब्ध कराने का विचार प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफ़ेसर (डॉ.) सुभाष राम द्वारा किया गया। धन्यवाद/आभार ज्ञापन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी (डॉ.) संतोष कुमार सैनी मा. प्रधानमंत्री जी के संकल्प विकसित भारत 2047, मा. मुख्यमंत्री जी के संकल्प समृद्ध ,विकसित उत्तर प्रदेश 2047 को सभी को अपना संकल्प मानते हुए इन्हें पूरा करने के लिए, एक देशभक्त सिपाही के भांति अपना हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया।उक्त अवसर पर महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक श्री राजेश्वर रंजन प्रसाद, कनिष्ठ सहायक धर्मेंद्र कुमार,श्री महेश पांडेय, सर्फउद्दीन, कुंदन इत्यादि कर्मचारियों के साथ-साथ मीडिया के लोग, अभिभावक गण, गणमान्य अतिथिगण तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here