लंबे समय से म्योरपुर थाने में रखे वाहनों की होगी नीलामी, 13 सितंबर को थाना परिसर में होगा आयोजन

0

लंबे समय से म्योरपुर थाने में रखे वाहनों की होगी नीलामी, 13 सितंबर को थाना परिसर में होगा आयोजन

म्योरपुर, सोनभद्र।

म्योरपुर थाना परिसर में लंबे समय से पड़े लावारिस दोपहिया वाहनों की अब नीलामी होने जा रही है। यह नीलामी 13 सितंबर को थाना परिसर में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से जब्त और लावारिस हालत में मिले वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी, जिसके चलते थाना परिसर वाहन खड़े होने से भरा हुआ था। ऐसे में प्रशासन ने इन्हें नीलामी के माध्यम से निस्तारित करने का निर्णय लिया है।

वाहन बने थे परेशानी का कारण-

पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए या सड़क पर लावारिस हालत में मिले वाहनों को थाना परिसर में रखा जाता था। समय-समय पर मालिकों की पहचान कर उन्हें वाहन लौटाने की कोशिश की जाती रही, लेकिन कई वाहन ऐसे थे जिन पर किसी ने दावा नहीं किया। नतीजतन यह वाहन लंबे समय से परिसर में खड़े-खड़े जंग खा रहे थे। बरसात के दिनों में इनमें पानी भर जाने से मच्छरों का प्रजनन भी होने लगा था, जिससे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें पैदा हो रही थीं।

ऑपरेशन क्लीन के तहत उठाया गया कदम-

थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत थाना परिसर में पड़े इन लावारिस वाहनों की नीलामी करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि थाना परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखना भी जरूरी है। इन जंग लगे वाहनों के कारण जगह की कमी और गंदगी की समस्या बनी रहती थी। नीलामी के बाद परिसर में साफ-सफाई और वाहन खड़े करने की पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सकेगी।

राजकीय कोष में जमा होगी धनराशि-

नीलामी से प्राप्त होने वाली संपूर्ण धनराशि सरकार के राजकीय कोष में जमा कराई जाएगी। इससे न केवल थाने के परिसर की समस्या दूर होगी बल्कि शासन को भी अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि बड़ी संख्या में लोग नीलामी में भाग लेंगे और वाहन अपनी बोली लगाकर खरीदेंगे।

इच्छुक लोग कर सकते हैं भागीदारी-

नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों को 13 सितंबर को सुबह 11 बजे म्योरपुर थाना परिसर पहुंचना होगा। वहां पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बोली लगाने वाले प्रतिभागियों को पहले अपना परिचय और पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, उसके बाद वे अपनी-अपनी बोली लगा सकेंगे।

जनता की प्रतिक्रिया-

स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से थाना परिसर में खड़े-खड़े ये वाहन देखने में बदसूरत लगते थे और जगह भी घेरते थे। नीलामी से न केवल थाना परिसर साफ-सुथरा होगा बल्कि जो लोग सस्ते दामों में वाहन लेना चाहते हैं, उन्हें भी लाभ मिलेगा।

निष्कर्ष- थाना परिसर में पड़े इन वाहनों की नीलामी न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह आम नागरिकों के लिए भी फायदेमंद होगी। एक ओर जहां थाना परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर शासन को भी अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। म्योरपुर थाना परिसर में 13 सितंबर को होने वाली इस नीलामी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here