डीएम/एसपी ने भाजपा जिलाध्यक्ष के दिवंगत पुत्र को दी श्रद्धांजलि, व्यक्त की गहरी संवेदना
सोनभद्र: जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता के पैतृक आवास म्योरपुर (कुदरी) में बुधवार को शोक की छाया छा गई। जिलाधिकारी श्री बीएन सिंह एवं पुलिस अधीक्षण श्री अशोक कुमार मीणा ने भाजपा जिलाध्यक्ष के दिवंगत ज्येष्ठ पुत्र श्री रंजीत कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

बताया गया कि 23 वर्षीय रंजीत कुमार का चार दिन पूर्व हृदयगति रुकने से असामयिक निधन हो गया था, जिससे पूरे परिवार में शोक की लहर फैल गई। डीएम व एसपी ने इस दुखद परिस्थिति में जिलाध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता को ढाढस बंधाते हुए मानसिक सहारा देने का प्रयास किया।
इस अवसर पर जनपद स्तरीय कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारीगण, एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों के दुःख में सहभागी बनकर संवेदना व्यक्त की।
जिलाधिकारी श्री बीएन सिंह ने कहा कि इस कठिन समय में प्रशासन हर संभव मदद के लिए जिला अध्यक्ष परिवार के साथ खड़ा है। वहीं, पुलिस अधीक्षण श्री अशोक कुमार मीणा ने परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार व प्रशासन उनके दुःख में पूरा सहयोग प्रदान करेगा।
यह श्रद्धांजलि मिलन इस बात का प्रतीक बनी कि मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं, और समाज के हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथ खड़े रहने की भावना को संजोना चाहिए।


