दुद्धी नगर में हर्षोल्लास के साथ निकला ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस

0

दुद्धी नगर में हर्षोल्लास के साथ निकला ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस |

दुद्धी (सोनभद्र)। शुक्रवार को नगर में ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही अकीदत और अमन-ओ-चैन के साथ निकाला गया। सुबह करीब 9 बजे जुलूस ईदगाह से हजरत नसीरे मिल्लत के अगवाई में शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए जामा मस्जिद कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यक्रम में तब्दील हुआ ,जहां दुआ खानी मिलाद आदि कार्यक्रम हुआ।इस दौरान नगर की गलियां “जश्ने ईद-मिलादुन्नबी” के नारों से गूंज उठीं।

जुलूस में मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। धार्मिक झंडों, तिरंगे और बैच लगाए नौजवानों ने पैग़ंबर-ए-इस्लाम की सीरत पर अमल करने का संदेश दिया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग पूरे हरसो उल्लास और श्रद्धा के साथ नबी-ए-पाक की याद में नारे बुलंद करते नजर आए।जुलूस के सम्पन्न होने के बाद दोपहर में मकतब जाबारिया ईदगाह पर जुम्मे की नमाज अदा की गई, जहां अकीदतमंदों ने मुल्क की तरक्की, कौमी एकता और अमन-शांति की दुआ मांगी।

इस अवसर पर धर्मगुरुओं ने कहा कि ईद-ए-मिलादुन्नबी का त्योहार हमें आपसी मोहब्बत, भाईचारा और अमन का पैगाम देता है। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद रहा और नगर में सुरक्षा की व्यवस्था मुकम्मल रही।

नगर में ईद-ए-मिलादुन्नबी का जश्न सौहार्द्र और भाईचारे की मिसाल पेश करता नजर आया।

इस मौके पर मौलाना शहीद अनवर , नजीर कादरी,तौफीक, मुस्तफा,कल्लन खान सदर , मन्नू खा , मोहम्मद आसिफ खान , मोहम्मद रिजवान , कलीमुल्लाह ,राजा बाबू ,सैफुल्लाह के अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम बंधु मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय एवं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने अधीनस्त पुलिस कर्मियों व पीएसी बल के साथ भ्रमणशील रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here