परंपरा संग संस्कृति का संगम, खुटियादामर-(बागेसोती/कोन) में करमा महोत्सव

0

परंपरा संग संस्कृति का संगम, खुटियादामर-(बागेसोती/कोन) में करमा महोत्सव |

संवाददाता- धीरेंद्र प्रताप

बागेसोती/कोन-सोनभद्र। सेवा समर्पण संस्थान द्वारा 07 सितम्बर 2025, दिन रविवार को खुटियादामर, बागेसोती, कोन (सोनभद्र) में करमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनजातीय परंपराओं, संस्कृति और लोक कलाओं का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री भूपेश चौबे, राज्य मंत्री श्री संजीव गोंड़, एवं अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीत सिंह उरांव शामिल होंगे। साथ ही ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रूबी मिश्रा भी उपस्थित रहेंगी।

संस्थान के अध्यक्ष श्री नन्दलाल उरांव, उपाध्यक्ष श्री विनोद उरांव, श्री शिवशंकर उरांव, श्री राजेश उरांव, कोषाध्यक्ष डॉ. अशोक उरांव तथा मंत्री श्री मंगल उरांव, श्री शर्मा उरांव सहित अन्य पदाधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम के संयोजक श्री हरिनाथ उरांव (गुरु जी) एवं श्री धीरेंद्र प्रताप जायसवाल (गुड्डु जायसवाल) ने बताया कि करमा महोत्सव हमारी परंपरा और संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का प्रतीक है। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणों और समाज के लोगों के जुटने की संभावना है।

समस्त क्षेत्रवासियों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सांस्कृतिक और सामाजिक महोत्सव को सफल बनाएं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here