गांव के होनहार अनुपम ने किया खेमपुर का नाम रोशन |
खेमपुर/कोन/सोनभद्र। ग्राम पंचायत खेमपुर निवासी तथा रामपुर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) आनंद कन्नौजिया के सुपुत्र अनुपम ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए डॉ. भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में सिविल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त किया है।

अनुपम की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने इसे पूरे गांव के लिए गर्व का विषय बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
ग्रामवासियों का कहना है कि अनुपम जैसे होनहार युवा ही आने वाले समय में क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करेंगे।


