थैलेसीमिया से पीड़ित बच्ची को मिला नया जीवन, प्रिंस सिंह ने किया रक्तदान |
श्री बंशीधर नगर।
मानवता की मिसाल पेश करते हुए रमना निवासी प्रिंस सिंह ने थैलेसीमिया से पीड़ित सात वर्षीय बच्ची की जान बचाने के लिए रक्तदान किया।

जानकारी के अनुसार, श्री बंशीधर नगर के मंगरदह ग्राम निवासी जितेंद्र कुमार की पुत्री जागृति को अचानक रक्त की गंभीर आवश्यकता हुई। ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध न होने पर बच्ची के परिजनों ने सोशल स्क्वाड टीम, रमना से संपर्क साधा। सूचना मिलते ही टीम के सदस्य प्रिंस सिंह तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के शरीर में मात्र 3.6 यूनिट रक्त शेष रह गया था, जिसके चलते तत्काल रक्त चढ़ाना अनिवार्य था। जागृति थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है और उसे हर महीने रक्त की आवश्यकता पड़ती है |
थैलेसीमिया मरीजों के लिए रक्तदान क्यों है जरूरी?
थैलेसीमिया एक जन्मजात और खतरनाक रक्त संबंधी बीमारी है, जिसमें शरीर पर्याप्त हीमोग्लोबिन नहीं बना पाता। इसके कारण बच्चों में थकान, कमजोरी, सांस लेने में तकलीफ और बार-बार संक्रमण की समस्या हो सकती है। गंभीर मामलों में मरीजों को जीवनभर नियमित रूप से रक्त चढ़ाना पड़ता है।
ऐसे में रक्तदान ही इन मरीजों के जीवन का सहारा है। समय-समय पर समाज के लोग यदि आगे आकर रक्तदान करें तो अनेक मासूम बच्चों की जिंदगी बचाई जा सकती है।


