*भारी बारिश से तबाही: इमालियाटांड़ पुल टूटा, आधा दर्जन गांवों का संपर्क बाधित

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

छतरपुर (पलामू): लगातार हो रही भारी बारिश ने पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड में लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है। हुलसम पंचायत स्थित इमालियाटांड़ पुल शनिवार की रात मूसलाधार बारिश और तेज पानी के बहाव में बह गया। इस घटना के बाद क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है।

पुल के टूट जाने से ग्रामीणों को छतरपुर बाजार समेत अन्य आवश्यक स्थलों तक पहुंचने के लिए अब लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। इस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं। बीमारी से ग्रसित मरीजों और गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाना ग्रामीणों के लिए कठिन चुनौती बन गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की देर रात पुल के ऊपर से पानी बहने लगा था। देखते ही देखते मिट्टी और ढलाई का हिस्सा बह गया, जिससे पुल की नींव कमजोर होकर टूट गई। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने स्थिति देखी तो वहां केवल पानी का तेज बहाव और पुल का ध्वस्त हिस्सा दिखाई दिया।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते आवागमन बहाल नहीं किया गया तो आपातकालीन स्थिति और गंभीर हो सकती है।

गांव के बुजुर्गों का कहना है कि इस पुल के टूटने से बच्चों की पढ़ाई से लेकर किसानों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी तक प्रभावित हो रही है। वहीं युवाओं का कहना है कि बारिश के मौसम में यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।

फिलहाल ग्रामीण प्रशासनिक पहल का इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द उनका संपर्क छतरपुर प्रखंड मुख्यालय से बहाल हो सके।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here