सोनभद्र : हत्या कांड का खुलासा, दो बहुएँ गिरफ्तार

0

सोनभद्र : हत्या कांड का खुलासा, दो बहुएँ गिरफ्तार |

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना कोन पुलिस ने हत्या कांड का पर्दाफाश कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

घटना

14 अगस्त 2025 को थाना क्षेत्र के ग्राम गिधिया में 65 वर्षीय जहुरन खातून पत्नी स्व. सदीक की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा कर दी गई थी। मृतका की बड़ी बहू रोजा खातून पत्नी वाहिद अली की तहरीर पर थाना कोन में मु.अ.सं. 185/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

खुलासा

जांच में पता चला कि मृतका के चार पुत्र अलग-अलग रहकर जीवन-यापन करते हैं। मृतका की तीसरी व चौथी बहू — शायरा खातून और शबीना खातून — जिनके पति बाहर रहते थे, के घर अन्य व्यक्तियों का आना-जाना रहता था। मृतका इसका विरोध करती थी और अपने पुत्रों से शिकायत भी करती थी। इसी बात से नाराज होकर दोनों बहुओं ने मृतका की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया।

गिरफ्तार आरोपी

1. शायरा खातून पत्नी फहमुद्रीन निवासी ग्राम गिधिया, थाना कोन, सोनभद्र

2. शबीना खातून पत्नी जफरुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम गिधिया, थाना कोन, सोनभद्र

बरामदगी

एक अदद लाठी

एक अदद बांस का टुकड़ा

एक बड़ी खुर्पी (लाठी में पेंच युक्त)

हत्या के समय अभियुक्ताओं द्वारा पहना गया सूट-सलवार

गिरफ्तारी टीम

प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, थाना कोन

उ.नि. शिव प्रकाश यादव, चौकी प्रभारी चकरिया

हे.का. सुरेन्द्र चौहान

हे.का. शान्तनु कुमार

हे.का. शिव कुमार

म.का. शिखा कुमारी

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here