अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा के स्वागत की तैयारी हेतु सलैयाडीह पंचायत भवन में बैठक |
विंढमगंज, सोनभद्र |आज दिनांक 10 अगस्त 2025 को विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सलैयाडीह स्थित पंचायत भवन में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य था — 28 अगस्त 2025 को विंढमगंज की पावन धरती पर पहुंचने वाली “अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा” के स्वागत और आयोजन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा।

यह रथ यात्रा अखिल विश्व गायत्री परिवार, हरिद्वार से प्रारंभ होकर सोनभद्र, रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी होते हुए विंढमगंज पहुंचेगी। इसका आयोजन परम वंदनीया माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। यात्रा का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरण, नैतिक मूल्यों का प्रसार और सांस्कृतिक नवचेतना का संचार करना है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:
श्री हुलास प्रसाद यादव
श्री रामदास कुशवाहा
श्री उमेश जायसवाल
श्री ओम प्रकाश यादव
श्री शिव शंकर कुशवाहा
श्री ओमप्रकाश रावत
श्री राजेश रावत
श्री जितेंद्र प्रसाद गुप्ता
श्री नंदकिशोर गुप्ता
श्री दीपक गुप्ता
ग्राम प्रधान श्री सुरेंद्र प्रसाद
श्री संजय कुमार
श्री प्रेम कुमार कुशवाहा
तथा अन्य गणमान्य लोग।
सदस्यों ने बताया कि अखंड ज्योति कलश केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि यह ज्ञान, भक्ति, सेवा और सद्विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। कलश में प्रज्वलित ज्योति मानव कल्याण, विश्व शांति और आत्मिक उन्नति का प्रतीक है। यह संदेश देती है कि हर घर में संस्कार, सदाचार और सेवा भावना का दीप प्रज्वलित हो।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 28 अगस्त को जब रथ यात्रा विंढमगंज पहुंचेगी, तो ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए:
साफ-सफाई और सजावट का कार्य गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा किया जाएगा।
पुष्प वर्षा, कलश पूजन, भजन-कीर्तन और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित होंगे।
पंचायत सदस्य, विद्यालय, महिला मंडल और युवाओं को सक्रिय भूमिका दी जाएगी।
गायत्री परिवार के सदस्यों ने सभी ग्रामवासियों से अपील की कि वे इस पावन अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लें और इसे धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्सव के रूप में सफल बनाएं।


